मशहूर शायर और लेखक राहत इंदौरी का आज शाम 5:00 बजे निधन हो गया है वह 70 वर्ष के थे एवं अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार उनका दिल की बीमारी से निधन हुआ है । उन्हें कोरोना एवं सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था यह जानकारी उनके ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की गई थी ।
उन्होंने ट्वीट किया था कि “कोरोना के शुरुआती लक्षणों के कारण उनका टेस्ट कराया गया जिसमें वे पोसिटिव आये है एवं अरबिंदो अस्पताल में एडमिट हैं, दुआ कीजिए इस बीमारी को जल्द ही हरा दूँ”
राहत इंदौरी का जन्म इंदौर में हुआ था एवं वे लगभग 45 से 50 वर्षो से शायरी की दुनिया मे सक्रिय थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।