12th Ke Baad Kya Kare Ag Students : बारहवी कृषि के बाद कोनसा कोर्स करे,जल्द लगेगी नौकरी

By Sonu

Published on:

12th Ke Baad Kya Kare Ag Students : बारहवी के बाद कोनसा कोर्स करे,जल्द लगेगी नौकरी

12th Ke Baad K ya Kare Ag Students : दोस्तों,स्वागत है आप लोगो का एक और जबरजस्त धमाकेदार आर्टिकल में,इस आर्टिकल में आप लोगो को 12th Ke Baad Kya Kare Ag Students बारहवी कृषि के बाद कोनसा कोर्स करे,जल्द लगेगी नौकरी के बारे में बताने वाला हु,इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

12th Ke Baad Kya Kare Ag Students : बारहवी कृषि के बाद कोनसा कोर्स करे,जल्द लगेगी नौकरी

दोस्तों,आज के समय बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जिनको अभी तक यह तक पता नहीं है की बारहवी के बाद कोनसा कोर्स करना चाहिए और कोनसा कोर्स नहीं करना चाहिये,दोस्तों यदि आप भी बारहवी कृषि से पास हो गए है तो आपके लिए लाये है एक शानदार मजेदार आर्टिकल जिसमें आप लोगो को बारहवी कृषि विषय वाले स्टूडेंट्स को कोनसा कोर्स करना चाहिए जिससे की जल्द लगेगी नौकरी.आइये जानते है की वे कोन कोन से कोर्स है.

1. स्नातक पाठ्यक्रम Bachelor’s Courses

  • कृषि में बी.एस.सी. ( B.Sc. in Agriculture )
  • बागवानी से बी.एस.सी. ( B.Sc. in Horticulture )
  • वानिकी से बी.एस.सी. (B.Sc. in Forestry )
  • कृषि विज्ञान से बी.एस.सी. ( B.Sc. in Agronomy )
  • कृषि इंजीनियरिंग में बी.टेक ( B.Tech in Agricultural Engineering )

2. डिप्लोमा पाठ्यक्रम Diploma Courses

  • बागवानी में डिप्लोमा ( Diploma in Horticulture )
  • जैविक खेती में डिप्लोमा ( Diploma in Organic Farming )

3. विशेष पाठ्यक्रम Specialized Courses

  • डेयरी प्रौद्योगिकी में बीएससी ( B.Sc. in Dairy Technology )
  • मत्स्य पालन में बीएससी ( B.Sc. in Fisheries )
  • खाद्य प्रौद्योगिकी में बीएससी ( B.Sc. in Food Technology )
  • पशुपालन में बीएससी ( B.Sc. in Animal Husbandry )
  • प्लांट पैथोलॉजी में बीएससी ( B.Sc. in Plant Pathology )

4. सरकारी परीक्षाएं Government Exams

सरकारी परीक्षाओं के लिए आप आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) में केंद्रीय और राज्य सरकार की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वन अधिकारी, कृषि अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक जैसी भूमिकाओं के लिए परीक्षाएं भी होती हैं।

5. उद्यमिता Entrepreneurship

उद्यमिता कृषि क्षेत्र में आप अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं,जैसे  की जैविक खेती करना, बागवानी फार्म का बिजनेस,डेयरी फार्मिंग का बिजनेस,कृषि व्यवसाय आदि बिजनेस आप आसानी से कर सकते है यदि आप कृषि से ग्रेजुएशन करते है आपके लिए एक अच्छा मोका है कृषि अधिकारी बन सकते है.