12th Ke Baad Kya Kare Arts Student : बारहवी के बाद कोनसा कोर्स करे,जल्द लगेगी नोकरी

By Sonu

Updated on:

12th Ke Baad Kya Kare Arts Student : बारहवी के बाद कोनसा कोर्स करे,जल्द लगेगी नोकरी

12th Ke Baad Kya Kare Arts Student : दोस्तों स्वागत है आप लोगो का एक और जबरजस्त धमाकेदार आर्टिकल में,इस आर्टिकल में आप लोगो को 12th Ke Baad Kya Kare Arts Students  बारहवी के बाद कोनसा कोर्स करे के बारे में जानकारी देने वाला हु,की आप बारहवी आर्ट्स विषय से कोन कोन कोर्स कर सकते है.इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े,ताकि आप लोगो को बारहवी के बाद कोनसा कोर्स करना चाहिए.

12th Ke Baad Kya Kare Arts Student : बारहवी के बाद कोनसा कोर्स करे,जल्द लगेगी नोकरी

दोस्तों बहुत से ऐसे बच्चे होते है जिनको यह पता तक नहीं होता है की कक्षा बारहवी के बाद क्या करना चाहिए और कोन कोन कोर्स करना है.इसलिए कारण कुछ स्टूडेंट्स अपनी पढाई बीच में ही छोड़ देते है.क्युकी उन स्टूडेंट्स को कक्षा बारहवी के बाद क्या करना होता है के बारे में पता नहीं होता है.तो यदि आप लोगो ने ग्यारहवी कक्षा में आर्ट्स विषय लिया है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी हम लाये है आपके लिए बहुत ही शानदार आर्टिकल,जिसमे आपको लोगो यह बताया जायेगा की,आप लोग कक्षा बारहवी आर्ट्स विषय के बाद क्या कर सकते है.

कक्षा 12वीं के बाद आर्ट्स के छात्रों के पास काफी विकल्प होते हैं,जो उनकी रुचियों और करियर लक्ष्यों के अनुसार चुन सकते हैं। यहाँ कुछ कोर्स दिए गए  हैं.

1. बैचलर ऑफ आर्ट्स (बी.ए.) Bachelor of Arts (B.A.)

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप BA कर सकते है बेचलर ऑफ़ आर्ट्स में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है – जैसे अंग्रेजी,हिंदी,राजनीति विज्ञान,इतिहास,भूगोल,समाजशास्त्र,अर्थशास्त्र,मनोविज्ञान,दर्शनशास्त्र,आदि। बीए विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप सरकारी नौकरी,पत्रकारिता,कंटेंट राइटिंग,सामाजिक कार्य,शिक्षण,आदि के लिए महत्वपूर्ण है

2. कानून (एलएलबी) Law (LLB)

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप Law कानून की पढाई कर सकते है.एलएलबी में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है एकीकृत 5 वर्षीय बीए एलएलबी कार्यक्रम या 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स। एलएलबी विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप वकील, कानूनी सलाहकार,न्यायाधीश,कॉर्पोरेट कानून,कानूनी विश्लेषक बन सकते है.

3. पत्रकारिता और जनसंचार Journalism and Mass Communication

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप पत्रकारिता और जनसंचार Journalism and Mass Communication कर सकते है पत्रकारिता और जनसंचार में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है कोर्स जैसे बीजेएमसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप पत्रकार,रिपोर्टर,मीडिया प्लानर, न्यूज एंकर,पीआर मैनेजर बन सकते है.

4. होटल प्रबंधन  Hotel Management

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप होटल प्रबंधन  Hotel Management कर सकते है बेचलर ऑफ़ आर्ट्स में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है – जैसे होटल प्रबंधन में स्नातक (बीएचएम) या आतिथ्य प्रबंधन में डिप्लोमा आदि.होटल प्रबंधन  Hotel Management विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप होटल प्रबंधन में स्नातक (बीएचएम) या आतिथ्य प्रबंधन में डिप्लोमा होटल प्रबंधक,इवेंट प्लानर,शेफ,पर्यटन प्रबंधक बन सकते है.

5. फैशन डिजाइनिंग Fashion Designing

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप BA कर सकते है.फैशन डिजाइनिंग Fashion Designing में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है जैसे फैशन डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ डिजाइन (बी.डेस) या डिप्लोमा आदि,बीए विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप फैशन डिजाइनर, स्टाइलिस्ट, मर्चेंडाइजर, टेक्सटाइल डिजाइनरबन सकते है.

6. ललित कला Fine Arts

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप ललित कला Fine Arts कर सकते है  इसमें आप इस प्रकार के विषय ले सकते है जैसे ललित कला स्नातक (बीएफए) आदि,ललित कला Fine Arts से ग्रेजुएशन करने के बाद आप कलाकार,चित्रकार,ग्राफि डिजाइनर कला निर्देशक बन सकते है

7. मनोविज्ञान Psychology

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप मनोविज्ञान Psychology कर सकते है मनोविज्ञान Psychology में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है जैसे  मनोविज्ञान में बीए या मनोविज्ञान में बीए (ऑनर्स) आदि. मनोविज्ञान Psychology मनोवैज्ञानिक, परामर्शदाता,मानव संसाधन विशेषज्ञ, चिकित्सक बन सकते है.

8. यात्रा और पर्यटन Travel and Tourism

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप यात्रा और पर्यटन Travel and Tourism कर सकते है.जिसमे आप इस प्रकार के विषय ले सकते है जैसे – यात्रा और पर्यटन प्रबंधन में स्नातक (बीटीटीएम)आदि,यात्रा और पर्यटन Travel and Tourism कोर्स से करने के बाद ट्रैवल एजेंट, टूर गाइड, ट्रैवल राइटर, इवेंट कोऑर्डिनेटरबन सकते है.

9. इवेंट मैनेजमेंटकोर्स Event Management

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप इवेंट मैनेजमेंटकोर्स Event Management कर सकते है इवेंट मैनेजमेंट कोर्स Event Management में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है जैसे- इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा या डिग्री आदि। इवेंट मैनेजमेंटकोर्स Event Management विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप इवेंट प्लानर, वेडिंग प्लानर, कॉर्पोरेट इवेंट मैनेजर बन सकते है.

10. शिक्षण Teaching

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप BA कर सकते है.शिक्षण Teaching में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है जैसे-बीए के बाद बी.एड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) आदि। शिक्षण Teaching विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप स्कूल टीचर, एजुकेशनल कंसल्टेंट, लेक्चरर बन सकते है.

11. सिविल सेवा ( यूपीएससी ) Civil Services (UPSC)

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप BA कर सकते है.सिविल सेवा ( यूपीएससी ) Civil Services (UPSC) में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य सरकारी सेवाओ का लाभ ले सकते है.

12. एनिमेशन और मल्टीमीडिया Animation and Multimedia

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप BA कर सकते है.एनिमेशन और मल्टीमीडिया Animation and Multimedia में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है जैसे-एनिमेशन, वीएफएक्स या ग्राफिक डिजाइनिंग में डिप्लोमा या डिग्री आदि। एनिमेशन और मल्टीमीडिया Animation and Multimedia विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप एनिमेटर, वीएफएक्स आर्टिस्ट, ग्राफिक डिजाइनर, गेम डेवलपर बन सकते है.

13. सामाजिक कार्य Social Work

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप BA कर सकते है.सामाजिक कार्य Social Work में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है जैसे-बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) आदि। सामाजिक कार्य Social Work विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ मैनेजर, काउंसलर, लोक कल्याण अधिकारी बन सकते है.

14. विदेशी भाषाएँ Foreign Languages

कक्षा बारहवी के बाद आप बेचलर ऑफ़ आर्ट्स विषय ले सकते है,जिसमे विभिन्न प्रकार के विषय होते है.मगर आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स ले सकते है.जिसमे आपकी पढने की इक्षा हो उस विषय से आप BA कर सकते है.विदेशी भाषाएँ Foreign Languages में आप इस प्रकार के विषय ले सकते है जैसे-फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश आदि विदेशी भाषाओं में डिप्लोमा या डिग्री आदि। विदेशी भाषाएँ Foreign Languages विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप अनुवादक, दुभाषिया,विदेशी भाषा विशेषज्ञ,यात्रा गाइडन बन सकते है.

सारांश 

दोस्तों इस आर्आटिकल में आप लोगो को बारहवी के बाद कोनसा कोर्स करे,जल्द लगेगी नोकरी के बारे में बताया गया है.मुझे उम्मीद है की आप लोगो को यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा,यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया हा तो अपने दोस्तों में शेयर जरुर कीजिये,ताकि उन लोगो को भी बारहवी के बाद कोनसा कोर्स करे,जल्द लगेगी नोकरी के बारे में जानकारी मिल सके.आपको रुचि और सोच के हिसाब से आप किसी भी पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं। करियर काउंसलिंग या इंटर्नशिप कर के भी अपने करियर को सफल बना सकते है.अगर आपके मन में किसी का प्रशन है तो आप हमें कमेन्ट कर बता सकते है,हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने कीउम्मीद करेंगे,अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.khandwacity.com पर विजिट कर सकते है या हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते है,धन्यवाद.