12th Ke Baad Kya Kare : दोस्तों स्वागत है आप लोगो का एक और जबरजस्त धमाकेदार आर्टिकल में,इस आर्टिकल में आप लोगो को बारहवी के बाद क्या करना है सभी विषय के स्टूडेंट्स को,के बारे में बताने वाला हु,इसलिए इस आर्टिकल को अंत जरुर पढ़े.
12th Ke Baad Kya Kare : बारहवी के बाद क्या करे सभी विषय के स्टूडेंट्स
जैसे की आप सभी स्टूडेंट जानते है है की 12वीं के बाद छात्रों के सामने कई करियर विकल्प होते हैं,जिनका चुनाव उनकी रुचि,क्षमता,और लक्ष्यों के आधार पर किया जा सकता है। यह निर्णय लेना एक महत्वपूर्ण मोड़ होता है,क्योंकि यह आपके भविष्य की दिशा तय करता है। यहां कुछ प्रमुख 12 वी के बाद क्या 12th Ke Baad Kya Kare करना है के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है.जो 12वीं के बाद स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी हो सकते हैं.
Science Students : साइंस विषय के छात्रों के लिए
अगर आपने 12वीं में विज्ञान (PCB या PCM) विषय लिया है,तो आपके पास कई करियर विकल्प उपलब्ध हैं
(A) इंजीनियरिंग ( Engineering )
- कोर्स ( Course ) : B.Tech / B.E (Bachelor of Technology / Engineering)
- प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam ) : JEE Main, JEE Advanced, राज्य स्तरीय परीक्षाएं
- स्पेशलाइजेशन ( Specialization ) : कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, मैकेनिकल, एयरोनॉटिकल, इत्यादि।
- अवसर ( Opportunity ) : इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी का अवसर।
(B) मेडिकल ( Medical )
- कोर्स ( Course ) : MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BPT
- प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam ) : NEET (National Eligibility cum Entrance Test)
- स्पेशलाइजेशन ( Specialization ) : डॉक्टर, डेंटिस्ट, आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट।
- अवसर ( Opportunity ): चिकित्सा के क्षेत्र में प्रैक्टिस या सरकारी और निजी अस्पतालों में नौकरी।
(C) प्योर साइंस ( Pure Science )
- कोर्स ( Course ) : B.Sc (Bachelor of Science)
- स्पेशलाइजेशन ( Specialization ) : फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथेमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी।
- अवसर ( Opportunity ): रिसर्च, टीचिंग, सरकारी नौकरियां, या आगे मास्टर्स करके रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में।
(D) फार्मेसी ( Pharmacy )
- कोर्स ( Course ) : B.Pharm (Bachelor of Pharmacy)
- प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam ) : राज्य या राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं
- अवसर ( Opportunity ): दवा कंपनियों में नौकरी, खुद का फार्मेसी स्टोर खोलना, ड्रग रिसर्च।
(E) आर्किटेक्चर ( Architecture )
- कोर्स ( Course ) : B.Arch (Bachelor of Architecture)
- प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam ) : NATA (National Aptitude Test in Architecture), JEE Main (Paper 2)
- अवसर ( Opportunity ) : आर्किटेक्ट के रूप में सरकारी या निजी क्षेत्र में काम, खुद का आर्किटेक्चर फर्म।
Commerce Students कॉमर्स के छात्रों के लिए
(A) चार्टर्ड अकाउंटेंसी ( CA )
- कोर्स ( Course ) : CA (Chartered Accountancy)
- प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam ) : CPT (Common Proficiency Test), IPCC, और CA Final
- अवसर ( Opportunity ) : चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में काम, ऑडिटिंग, टैक्सेशन, फाइनेंशियल एडवाइजरी।
(B) कंपनी सेक्रेटरी ( CS )
- कोर्स ( Course ) : CS (Company Secretary)
- प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam ) : CSEET, Executive Program, Professional Program
- अवसर ( Opportunity ) : कंपनी के कानूनी और प्रशासनिक कार्यों की देखरेख, सरकारी और निजी कंपनियों में नौकरी।
(C) बैचलर ऑफ कॉमर्स ( B.Com )
- कोर्स ( Course ) : B.Com (Bachelor of Commerce)
- स्पेशलाइजेशन ( Specialization ) : अकाउंटिंग, फाइनेंस, बैंकिंग, इंश्योरेंस।
- अवसर ( Opportunity ) : बैंकिंग, फाइनेंस, टैक्सेशन, बीमा क्षेत्र में नौकरी, MBA या M.Com के लिए आगे की पढ़ाई।
(D) बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
- कोर्स ( Course ) : BBA (Bachelor of Business Administration)
- अवसर ( Opportunity ) : मैनेजमेंट के क्षेत्र में नौकरी, MBA के लिए आगे की पढ़ाई।
- स्पेशलाइजेशन ( Specialization ) : मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंस, इंटरनेशनल बिजनेस।
Arts Students आर्ट्स के छात्रों के लिए
(A) बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.)
- कोर्स ( Course ) : B.A. (Bachelor of Arts)
- स्पेशलाइजेशन ( Specialization ) : इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान।
- अवसर ( Opportunity ) : सिविल सर्विसेज, टीचिंग, रिसर्च, सरकारी नौकरियां।
(B) लॉ (Law)
- कोर्स ( Course ) : LLB (Bachelor of Law)
- प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam ) : CLAT (Common Law Admission Test)
- अवसर ( Opportunity ) : वकील, जज, कानूनी सलाहकार, सरकारी सेवाएं।
(C) मीडिया और जर्नलिज्म (Media and Journalism)
- कोर्स ( Course ) : BJMC (Bachelor of Journalism and Mass Communication)
- अवसर ( Opportunity ) : पत्रकारिता, विज्ञापन, पब्लिक रिलेशन, टेलीविजन, रेडियो।
(D) फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
- कोर्स ( Course ) : B.Des (Bachelor of Design), B.Sc in Fashion Designing
- प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam ) : NIFT (National Institute of Fashion Technology), NID (National Institute of Design)
- अवसर ( Opportunity ) : फैशन डिजाइनर, टेक्सटाइल डिजाइनर, फैशन इंडस्ट्री में नौकरी या खुद का ब्रांड।
(E) होटल मैनेजमेंट (Hotel Management)
- कोर्स ( Course ) : BHM (Bachelor of Hotel Management)
- प्रवेश परीक्षा : NCHMCT JEE (National Council for Hotel Management Joint Entrance Examination)
- अवसर ( Opportunity ) : होटल इंडस्ट्री, रेस्तरां मैनेजमेंट, क्रूज लाइन, एयरलाइन कैटरिंग।
व्यावसायिक कोर्स (Vocational Courses)
अगर आप जल्दी नौकरी चाहते हैं या किसी विशेष कौशल क्षेत्र में अच्छा अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं,तो व्यावसायिक कोर्स चुन सकते हैं। ये कोर्स अल्पकालिक होते हैं और आपको स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग देते हैं। कुछ प्रमुख व्यावसायिक कोर्स हैं
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट,वेब डिजाइनिंग,ग्राफिक डिजाइनिंग
- इवेंट मैनेजमेंट
- डिजिटल मार्केटिंग
- एनिमेशन और वीएफएक्स
- पैरामेडिकल कोर्स
5. प्रतियोगी परीक्षाएं (Competitive Exams)
अगर आप सरकारी नौकरी में रुचि रखते हैं, तो 12वीं के बाद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं
- NDA (National Defence Academy) : भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में अधिकारी बनने का अवसर।
- SSC (Staff Selection Commission) : सरकारी नौकरियों के लिए विभिन्न ग्रुप C और D की नौकरियों की तैयारी।
- RRB (Railway Recruitment Board) : भारतीय रेलवे में नौकरी।
6. उद्यमिता (Entrepreneurship)
अगर आपको सोच खुद का व्यवसाय शुरू करने की ओर है,तो आप बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते हैं। इसमें कोई विशेष कोर्स की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन एक सही योजना,नेतृत्व कौशल,और बिजनेस के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी है। यदि आप बिजनेस करने की सोच रहे है तो आपके लिए BBA जैसे कोर्स आपकी मदद कर सकते हैं।
सारांश
दोस्तों इस आर्टिकल में आप लोगो को 12th Ke Baad Kya Kare : बारहवी के बाद क्या करे सभी विषय के स्टूडेंट्स के कोर्स एवं करियर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विषय अनुसार दी गई है,मुझे उम्मीद है की आप लोगो को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा.यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों में शेयर जरुर कीजिये,अगर आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कमेन्ट कर बता सकते है,हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कृपा करेंगे,धन्यवाद.अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.khandwacity.com पर विजिट कर सकते है या हमारा व्हाट्सप ग्रुप में जुड़ सकते है.