Khandwa डंपर की चपेट में आने पर 32 साल के लैब टेक्नीशियन की मौके पर मौत

Khandwa डंपर की चपेट में आने पर 32 साल के लैब टेक्नीशियन की मौके पर मौत

रामेश्वर चौकी (Khandwa) के अंतर्गत आने वाले मीटर गेज रेलवे क्रॉसिंग के पास डंपर की चपेट में आने से संजय पिता शिव शंकर गुर्जर निवासी रामनगर की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल डंपर और जो सिर्फ संजय गुर्जर है उसकी मोटरसाइकिल के बीच में टक्कर हो गई और मौके पर ही संजय गुर्जर की मौत हो गई बताया जा रहा है उनकी उम्र लगभग 32 साल थी और वह एक लैब में टेक्नीशियन के तौर पर पदस्थ है और उसी के लिए अपने घर से लेब की तरफ जा रहे थे इस दौरान मीटर गेज रेलवे क्रॉसिंग के पास वह डंपर की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसा इतना भयंकर था कि लोगों के मौके पर होश उड़ गए। हेलमेट पहनने के बावजूद भी गुर्जर है उनका सर डंपर में आ गया और उनकी मौत हो गई काफी दुखद हादसा खंडवा में हो गया इस हादसे से खंडवा में मातम का माहौल है और इस तरह की घटनाओं को लेकर शहर में रिंग रोड बाईपास और बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए शहर में काफी नाराजगी देखी जा रही है। लोक डाउन में ऐसे हादसों में कमी आयी थी लेकिन लोक डाउन हटने के बाद हादसे फिर से शुरू हो गए।
इस एक्सीडेंट के साथ ही खंडवा ने एक 32 साल के युवक को खो दिया।

Leave a Comment