22/08/20 नर्मदा (Narmada) का जल स्तर बढ़ा ।

22/08/20 नर्मदा (Narmada) का जल स्तर बढ़ा ।

बारिश ने सभी जगह अपना कहर बरपा रखा है मध्यप्रदेश में भी लगातार बारिश हो रही है नर्मदा (Narmada) वैली में लगातार बारिश होने से नर्मदा का जल स्तर बढ़ने लगा है बरगी बांध के गेट खोले गए थे जिसका पानी ओमकारेश्वर से होते हुए मोरटक्का घाट तक पहुंच चुका है पुलिस प्रशासन की टीम वहां पर तैनात हो गई है और लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है लगातार मध्य प्रदेश में बारिश होने से जल स्तर और बढ़ने की उम्मीद है इसलिए अगर आप नर्मदा घाट के आस-पास रहते हैं नर्मदा जी के आस पास रहते हैं तो एलर्ट रहिएगा और अगर आप स्नान करने जा रहे हैं तो संभलकर स्नान कीजिएगा वैसे तो स्नान प्रतिबंधित है परंतु अगर आपको कोई जगह मिले तो संभल के स्नान कीजिएगा आने वाले दिनों में जल स्तर और बढ़ सकता है अपना ख्याल रखिए।

Leave a Comment