ओंकारेश्वर में प्रदीप मिश्रा की कथा,सांसद की मांग पर रेलवे का फैसला

ओंकारेश्वर में प्रदीप मिश्रा की कथा,सांसद की मांग पर रेलवे का फैसला

ओंकारेश्वर रोड पर थापना ग्राम में कथावाचक प्रदीपमिश्रा की शिव पुराण कथा हो रही है। इसमें खंडवा क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालू आना-जाना कर रहे हैं।श्रद्धालुओं को सुविधा हो इसके लिए खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सेंट्रल रेलवे जीएम आरके यादवऔर भुसावल डीआरएम इति पांडे को पत्र भेजकर 15 तारीख तक खंडवा-सनावद मैमू ट्रेन को नियमित चलाने की मांग की थी। इसके समय में परिवर्तन की मांग भी की थी।  जिसे रेलवे ने स्वीकृति दे दी है।

पूर्व रेल समिति सदस्य सुनील जैन और मनोज सोनीके मुताबिक, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जीएम मुंबई और डीआरएम भुसावल को पत्र भेजा था। मांगकी थी कि ओंकारेश्वर में आयोजित महाशिवपुराण कथामें खंडवा क्षेत्र की जनता को आने-जाने की सुविधा दीजाए। इसलिए मेमू ट्रेन का परिचालन चालू रखने कीमांग की थी। इसके साथ ही कथा का समय दोपहर1 बजे से 4 बजे तक देखते हुए इस टेन को वापसीमें सनावद से शाम के समय रवाना करने की भी मांग रखी थी। जिसे सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने स्वीकृति देकर इस ट्रेन को 13,14 और 15 जून को 2 फेरे परिचालन का निर्णय लिया है। 16 जून से पूर्व निर्धारित समय से संचालित रहेगी।

Leave a Comment