Basic Components Of Computers कंप्यूटर के बुनियादी घटक

Basic Components Of Computers : कंप्यूटर के बुनियादी घटक

Basic Components Of Computers : दोस्तों स्वागत है आप लोगो का एक और जबरजस्त धमाकेदार आर्टिकल में,इस आर्टिकल में आप लोगो को कंप्यूटर में बुनियादी भागो ( Computer ) के बारे में बताने वाला हु,क्युकी कंप्यूटर के भागो के बारे में मालूम होना जरुरी है.तभी तो आप कंप्यूटर को चला पाएंगे.यदि आप लोगो को कंप्यूटर के बुनियादी भागो के बारे में नहीं मालूम है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े,ताकि आप लोगो को भी कंप्यूटर के बुनियादी भागो ( Basic Components Of Computers ) के बारे में जानकारी मिल सके.

Basic Components Of Computers : कंप्यूटर के बुदियादी घटक

दोस्तों आप सभी लोगो को पता है की आज के समय में कोई ज्यादा समय कही वेस्ट करना नहीं चाहता है इसलिए हमारे दैनिक जीवन में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरुरी है.इसलिये जहा से कंप्यूटर का ज्ञान मिले वहा से ले सकते है.तो चलिए शुरू करते है आज का ये खास आर्टिकल जो आपके लिए अति महत्वपूर्ण है.

Basic Components Of Computers  कंप्यूटर के बुनियादी घटक

कंप्यूटर के 2 बुनियादी भाग होते है 

  1. हार्ड वेयर ( Hard Ware )
  2. सॉफ्टवेर ( Software )

हार्डवेयर ( Hard Ware ) : हार्डवेयर कंप्यूटर के वे भाग होते है जिन्हें हम आसानी से देख और छु सकते है-जैसे

  • मॉनिटर ( Monitor )
    Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग
    Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग

     

  • माउस ( Mouse )
  • Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग
    Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग

    कीबोर्ड ( KeyBoard )

  • Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग
    Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग

     

  • सीपीयू ( CPU )
  • Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग
    Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग

     

  • स्पीकर ( Speakar )
  • Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग
    Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग
  • मदरबोर्ड ( Mother Baord )
  • Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग
    Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग
  • रेम ( Ram )
  • Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग
    Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग
  • रोम ( Rom )
  • Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग
    Computer Basic Parts : कंप्यूटर के बुदियादी भाग

सॉफ्टवेर ( Software ) : सॉफ्टवेर ( Software ) वे प्रोग्राम और निर्देश होते है जो जो हार्डवेयर को काम करने के लिए निर्देशित करते है.यह कंप्यूटर के कार्य करने की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है.

सॉफ्टवेर ( Software ) दो प्रकार के होते है

  • सिस्टम सॉफ्टवेर ( System SoftWare )
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेर ( Application Software )

 सिस्टम सॉफ्टवेर ( System SoftWare ) : यह कंप्यूटर हार्डवेयर और यूजर के बिच मध्यस्थ का काम करता है,और कंप्यूटर को ऑपरेट करने में मदद करता है ऑपरेटिंग सिस्टम ( Wimdows,MacOS,Linux),जो कंप्यूटर के सभी कार्यो को प्रतिबंधित और नियंत्रित करता है.

एप्लीकेशन सॉफ्टवेर ( Application Software ) : यह सॉफ्टवेयर विशेष यूजर्स के कार्यो को पूरा करने के लिए बनाया जाता  है इसके कुछ उदारण है.

A. Productivity Software : इस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर आते है जैसे :

  •  MicroSoft Office ( माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस )
  • एमएस वर्ड ( Ms Word )
  • एमएस एक्सेल (  Ms Excel )
  • एमएस पॉवर पॉइंट ( Ms PowerPoint )
  • गूगल doc ( Google Doc )
  • गूगल शीटस  ( Google Sheets )
  • गूगल स्लाइड्स ( Google Slides )

B. Web Browsers Software ( वेब ब्राउज़र सॉफ़्टवेयर ) 

  • Google Chrome
  • Mozilla Firefox
  • Microsoft Edge

C. Media Player Software मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर

  • VLC Media Player
  • Windows Media Player

D. Graphics Software ग्राफ़िक्स सॉफ़्टवेयर

  • Adobe PhotoShop
  • CorelDraw

E. Communication Software संचार सॉफ्टवेयर

  • WhatsApp
  • Zoom
  • Skype

F. Gaming Software गेमिंग सॉफ्टवेयर

  • PUBG
  • Fortnite

G. Database Software डेटाबेस सॉफ्टवेयर

  • My SQL
  • Microsoftware SQL Server

ये सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के विभिन्न कार्यो को पूरा करने के लिए उपयोग किये जाते है.

दोस्तों इस आर्टिकल में आप लोगो को Basic Components Of Computers  कंप्यूटर के बुनियादी घटक के बारे में बताया गया है,मुझे उम्मीद है की आप लोगो को यह लेख अच्छा लगा होगा,यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों में  शेयर जरुर कीजिये ताकि उन लोगो को भी कंप्यूटर के बुनियादी भागो के बारे में जानकारी मिल सके,अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.khandwacity.com पर हमेशा विजिट करते रहे ताकि आप लोगो को कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी और सरकारी योजनाये,सरकारी नोकरी से रिलेटेड इनफार्मेशन सबसे पहले मिल सके. या हमारे whatsp ग्रुप से जुड़ सकते है.