अहमदपुर खैगांव के एक सामान्य कृषक की सुपुत्री ने अपने गांव का नाम रोशन किया।

अहमदपुर खैगांव के एक सामान्य कृषक की सुपुत्री ने अपने गांव का नाम रोशन किया।

ग्राम अहमदपुर खैगांव के एक सामान्य कृषक भीमाशंकर पिता मांगीलाल लामडाडिया गुर्जर की सुपुत्री कु. अंतिम पटेल मेडीकल NEET की परीक्षा अच्छे अंको से पास कर श्री नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में प्रवेश प्राप्त किया हैं।
डा. राधेश्याम पटेल , अध्यक्ष गुर्जर समाज खंडवा ने बताया छात्रा बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रही हैं सामान्य कृषक परिवार में पली बड़ी है साथ ही कक्षा 1 से 12 तक अपने ही ग्राम के शासकीय स्कूल में पढ़ाई कर NEET में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर अपने परिवार के साथ अपनी शासकीय स्कूल एवं अपने गांव का नाम रोशन किया है एव श्री रेवा गुर्जर समाज जिला खंडवा को भी गौरान्वित किया है अंतिम पटेल शासकीय स्कूल मे पढ़ने वाले छात्र छात्राओ के लिए प्रेरणा स्रोत बन कर उभरी है।
अंतिम की इस उपलब्धि पर उनका सम्मान किया गया । इस अवसर पर छीतर लाहोरिया, डा.मनोज बारंगा, डा. मनीष खेडेकर , मनोज पटेल , वासुदेव पटेल , रामू जिराती , सहित परिवार मौजूद था।