पानी ना मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने किया चक्काजाम ।

पानी ना मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने किया चक्काजाम ।

Khandwa – पिछले कुछ दिनों से पानी ना आने के चलते आज खंडवा शहर की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा ।  पूरे 50 वार्ड में इस तरह का गुस्सा है लेकिन माता चौक के पास की महिलाओं का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने चक्का जाम कर दिया और रोड को ब्लॉक कर दिया इस दौरान जो आने जाने वाले थे उनसे कई बार बहस की स्थिति निर्मित हुई । पुलिस की टीम मौके पर पहुंची समझाइश देने का काम किया महिलाओं का गुस्सा इतना ज्यादा था कि वह नहीं मानी और उसके बाद ,  नगर निगम की टीम, स्थानीय पार्षद, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी तब जाकर लोग माने और शाम तक उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनके यहां पानी आ जाएगा जिसके बाद कहीं जाकर लोगों ने चक्का जाम खत्म किया और आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया ।

Leave a Comment