शुक्रवार देर शाम खंडवा के किल्लोद पहुंचे जहां उन्होंने 23 सितंबर को मुख्यमंत्री के होने वाले खंडवा दौरे को लेकर के जायजा लिया इसके साथ ही उन्होंने जो प्रत्याशी हैं मांधाता उपचुनाव के नारायण पटेल के साथ मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है कमल पटेल जो किसी मंत्री हैं और वर्तमान में किसानों की जो समस्याएं हैं उसको लेकर के उन्होंने जो किसानों की फसलें तबाह हुई है आपदा ग्रस्त किसान उन्होंने आश्वासन दिलाया कि उनकी फसलें तबाह हो गई उसके नुकसान की भरपाई सरकार करेगी किसानों को बीमा राशि के साथ ही जो आरक्षण के तहत मिलना है वह भी सरकार ने किसानों के लिए सरकार के पास बजट की कमी नहीं है और परेशान ना हो कि सरकार किसानों की सरकार है किसानों की
मंत्री लगातार भाषण दिया।
in Biography