Khandwa News: खंडवा, सद्भावना मंच द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई, इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा अटल जी जैसे नेता आज के समय में मिलना मुश्किल है, वे हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए सब की भावनाओं की कद्र करते थे। उन्होंने हमेशा दल गत राजनीति से ऊपर उठकर राजनीति की।
सभी सदस्यों ने अटल जी के छायाचित्र पर मल्हार कर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर डॉ जगदीश चौरे, ओम पिल्लै, राजेश पोरपंथ,तारकेश्वर चौरे,गणेश भावसार, राधेश्याम साक्य, अर्जुन बुंदेला, एन के दवे,कमल नागपाल सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि ने श्रद्धांजलि दी।*