बढ़ रहा है बर्डफ्लू [bird flu] बगुले-बाज़ के बाद अब कुत्तों की मौत | ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत

बढ़ रहा है बर्डफ्लू [bird flu] बगुले-बाज़ के बाद अब कुत्तों की मौत | ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत

खंडवा में बर्ड फ्लू [bird flu] का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिले में पहले कौए फिर बगुले और और बाज़ अब दो कुत्तों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है इन कुत्तों ने मरे हुए बगुले खा लिए थे। ये कुत्ते रेलवे स्टेशन परिसर में घूमते रहते हैं।

संक्रमण पर लगाम नही लगी तो ये भी कोरोना की तरह घातक साबित होगा। वहीं पक्षियों पर आई इस विपदा से छुटकारे के लिए महिलाओं ने महामृत्युंजय पाठ का आयोजन किया।

Leave a Comment