बड़गांव गुर्जर के पास मिली युवक की लाश, देखें क्या है मामला

बड़गांव गुर्जर के पास मिली युवक की लाश, देखें क्या है मामला

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़गांव गुर्जर एवं टिकरिया के बीच में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शरीर क्षिप्त विक्षिप्त अवस्था में पड़ा हुआ है घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की टीम मौके पर पहुंची जिसमें सब इंस्पेक्टर श्री जाधव और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, डायल 100 की टीम भी मौके पर पहुंची आपको बता दें हीरापुर का 35 साल के आसपास
का व्यक्ति बताया जा रहा है जो मौके पर बहुत बुरी हालत में पड़ा हुआ है युवक का नाम मंगलेश पिता मंशाराम निवासी आरूद बताया जा रहा है .

फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर है और जांच में जुटी है जांच के बाद पुलिस की टीम का कहना है कि वह बताएगी कि आखिर यह जो मंगलेश है आखिर यहां कैसे पहुंचा बाइक से घटना स्थल तक कैसे पहुंचा और आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने यह कदम उठाया या इसके साथ कोई वारदात हुई है यह सब जांच के बाद ही पता लगेगा फिलहाल पुलिस की टीम पटरे के पास खड़े होकर युवक के शरीर को जप्त कर रही है और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करेगी परिवार जनों के बयान लेगी और फिर इस मामले की इन्वेस्टिगेशन प्रॉपर तरीके से शुरू हो पाएगी.

Leave a Comment