नशेड़ी ने की रिटायर्ड रेलवेकर्मी के साथ मारपीट ।

WhatsApp Group Join Now

खंडवा न्यूज: बड़गांव भीला रोड से गुजर रहे रिटायर्ड रेलवेकर्मी को नशे में धुत एक व्यक्ति ने रोककर शराब पीने के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से मना किया तो मारपीट की ।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक डॉ. अनीष अरझरे एवं सहित अन्य लोग रेलवे से रिटायर्ड पीड़ित शांताराम ठाकुर (निवासी वृंदावन विहार कॉलोनी) के साथ मोघट थाने जानी पहुंचे। ठाकुर की शिकायत पर मोघट पुलिस ने आरोपी सलमान पिता शायर (निवासी रामेश्वर टेकड़ा) के खिलाफ केस दर्ज किया। डॉ.अरझरे का आरोप है कि सलमान क्षेत्र का बदमाश है और शराब के लिए राह चलते लोगों को रोककर जैसे लूटपाट करता रहता है।

Leave a Comment