in

पुनासा (punasa)में राखड़ से दलदल हुई किसानों की जमीन

सिंगाजी पावर प्लांट (punasa) जो कि खंडवा जिले की पहचान है पावर प्लांट  क्षेत्र के आस पास के  किसान पिछले 5 साल से इस राख की समस्या से जूझ रहे हैं अब उसी राख के कारण किसानों की जमीन दलदल बनती जा रही है जहां पर कोई भी फसल नहीं होती 2012 से यह समस्या एक विकराल रूप ले चुकी है थर्मल पावर परियोजना के क्षेत्र में दलदल होने से पानी का रिसाव हो रहा है उस क्षेत्र के गांव में 2012 से खेतों में फसल नहीं हो पाई ।

मुआवजे के नाम पर अधिकारी खानापूर्ति करते हैं अधिकारी केवल किसानों का शोषण कर रहे हैं और  गुमराह कर रहे है, समस्याओं का हल ना तो अधिकारियों पास है ना किशानो पास अब किसान क्या करें।

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आशापुर गांव में रसल वाइपर निकलने से मचा हड़कंप

खरगोन एसपी ने किया खरगोन में हुई 9 वारदातों का खुलासा।