in

[Khandwa]रामेश्वर टेकड़ा बस्ती के एक मकान में लगी आग,मकान मालिक ने पुलिस को दिया जांच आवेदन

Khandwa – मोघट थाना के अंतर्गत आने वाले रामेश्वर टेकरी पर कल देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया आग की जानकारी पड़ोसियों को लगते ही तत्काल पड़ोसियों ने आग बुझाने का काम किया घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पड़ोसियों की मदद से आग को बुझा लिया गया।

जिस व्यक्ति का घर था वह इकबाल का बताया जा रहा है इकबाल ने इस संबंध में पुलिस की टीम को यह शिकायत की है कि इस मामले में जांच की जाए उन्हें ऐसी शंका है कि उनके घर से पैसा और जेवर चुरा कर घर में आग लगा दी गई है ताकि ये दुर्घटना लगे। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को एक आवेदन भी दिया है रामेश्वर चौकी की टीम ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी और परिवार को आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जांच कर पता लगाने की कोशिश करेंगे कि आखिर यह एक्सीडेंट है या किसी की साजिश है,

इस मामले में पुलिस के आश्वासन के बाद परिवार शांत हो गया लेकिन जो जिनका घर जला है वह बेहद गरीब है और उनके आर्थिक स्थिति बहुत खराब है सभी का रो रो कर बुरा हाल है और उनका भविष्य उन्हें खतरे में दिखाई दे रहा है उनका कहना है कि उन्होंने मकान बनाने के लिए कुछ राशि भी उन्होंने अपने घर में रखी हुई थी और वह अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे और उनके जाने के बाद यह हादसा हो गया,

गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी सुबह मौके पर पहुंची और परिवारजनों को आश्वासन दिया देर रात पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया आप देख सकते हैं घर का पूरा जमा सामान जलकर खाक हो गया,
पुलिस की टीम ने मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया और पूरे मामले को संज्ञान में लिया वहीं आवेदन देने के बाद इस मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है, इस मामले में अभी पुलिस का यही कहना है कि इस मामले में जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही कुछ कह सकता है ।

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धनराज हत्याकांड में हिंदू परिषद के लोगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

(खंडवा) धूमधाम से मनाया पोला पर्व ।