in

वनमंत्री विजय शाह घायल वनकर्मीयो से मिलने अस्पताल खंडवा (khandwa)पहुंचे।

वन मंत्री विजय शाह आज 2 दिवसीय दौरे पर खंडवा (khandwa)पहुंचे,
आज मानवता का परिचय दिखाते हुए अस्पताल पहुंच करके घायल बन कर्मियों से मुलाकात की वन कर्मियों को दी जाने वाली जो स्वास्थ्य सुविधाएं हैं उनका उन्होंने जायजा लिया साथ ही वन कर्मियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वन कर्मियों की ईलाज में किसी भी तरह की कोई लापरवाही कोई कोताही न बरती जाए इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से डॉक्टर को निर्देश भी दिए।

1 दिन पूर्व ही खंडवा के गुड़ी रेंज के तालिया धड़ के जंगल में वन कर्मियों और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद हुआ था उसमें दो वनकर्मी ओर दो ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए थे दरसल तालिया धड़ के जंगलों में लगातार अतिक्रमण कारी यहां पर जंगलों पर कब्जा कर रहे हैं लगातार वनों की कटाई कर रहे हैं इसे रोकने के लिए  जब वनकर्मियों की टीम वहाँ पहुंचे थे  तब ना सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उनकी बंदूक ले ली और उन पर कुल्हाड़ियों से हमला भी किया था इस घटनाक्रम से वन मंत्री विजय शाह बेहद नाराज है। उन्होंने इस घटना की सख्ती से जांच के आदेश दिए हैं साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद मोके पर जाके जायजा लेंगे।

read also- 

दोस्तों के साथ कल नदी में नहाने गया युवक डूबा, आज मिली उसकी लाश।

खंडवा का हिंदुजा (hinduja)हॉस्पिटल सील।

पंधाना विधायक ने शिक्षक दिवस (teachers day)पर किया शिक्षकों का सम्मान ।

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिनेमा चौक से पकड़ाए 10 जुआरी। ₹52000 नगद और 10 से अधिक मोबाइल भी बरामद

मोरटक्का (Mortakka)पुल शुरू होने में लगेगा समय, अधिकारियों ने किया निरीक्षण।