किसान फार्मर कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं : दोस्तों स्वागत है आप लोगो का एक और धमाकेदार आर्टिकल में,इस आर्टिकल में आप लोगो को How to Make Kisan Farmer Card From Mobile से कैसे बनाएं के बारे में जानकारी दी वाला हु,इसलिए आप आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े,ताकि आप लोगो को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सके.
किसान फार्मर कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं
इसके लिए केवल किसान को आधार कार्ड,आधार सीडेड मोबाइल नंबर और खतौनी लगाना होगा। आधार सीडेड मोबाइल नंबर नहीं होने पर परिवार के किसी का भी मोबाइल नंबर लगाया जा सकता है.किसान फार्मर कार्ड या किसान आईडी कार्ड,सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं और लाभों का लाभ उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। अब आप इसे अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही आसानी से बना सकते हैं।
Kisan Farmer Card में लगने वाले अवश्यक दस्तावेज
- किसान का आधार कार्ड
- पात्र किसान का खसरा नम्बर
- आधार लिंक मोबाइल नम्बर
आप इसे अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही आसानी से बना सकते हैं। जैसे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र खोलना है,उसके बाद आपको Farmer Registry फार्मर रजिस्ट्री सर्च करना है.
- उसके बाद आपके सामने किसान फार्मर कार्ड का लॉग इन पेज दिखाई देगा.
- इस पेग में आपको फार्मर आप्शन को सेलेक्ट करना है और आधार में जो मोबाइल नम्बर दिया है उस नम्बर को डालना है और OTP वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है.जैसे ही OTP वाले आप्शन पर क्लिक करते है तो आपके मोबाइल फ़ोन पर एक मेसेज आएगा.
- और आखरी में केप्चा डालकर Create New User Accout आप्शन पर क्लिक करना देना है.
- जैसे ही आप Create New User Accout पर क्लिक करते है तो आपके सामने इसप्रकार का पेज दिखाई देगा.
- इसके बाद आपको आधार नम्बर डालना है और आपके आधार नम्बर पर OTP आएगा उस OTP को डाल कर वेरीफाई कर देना है इसके बाद आपका फार्मर किसान का अकाउंट बन जायेगा,फिर इसके बाद आप किसान फार्मर कार्ड मोबाइल से बना सकते है.
- फिर इसके बाद आपको लॉग इन आप्शन पर क्लिक कर अपना अकाउंट लोग इन कर लेना है.
- और किसान की मांगी गयी सभी जानकारी जैसे किसान का जिला,किसान की तहसील किसान का गाँव का नाम एवं खसरा नम्बर यदि जानकरी को सही सही भर देना है और अंत में OTP से वेरीफाई कर देना है.
जिसके बाद किसान को एक किसान फार्मर आई डी नम्बर मिलेगा उस नम्बर को आप या तो एक कागज पर नोट कर सकते है या प्रिंट भी दे सकते है.यदि आप लोगो स्वयं से किसान फार्मर कार्ड नहीं बना सकते है तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर अपना किसान फार्मर कार्ड बनवा सकते है.
सारांश : दोस्तों इस आर्टिकल में आप लोगो को Kisan Farmer Card मोबाइल से कैसे बनाएं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है,मुझे उम्मीद है की आप लोगो को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा,यदि आप लोगो को यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों में शेयर जरुर कीजिये.अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.khandwa.city.com पर विजित कर सकते है.