सुबह चक्काजाम किया, पानी नही मिला तो नगरनिगम पर फोड़े मटके ।

सुबह चक्काजाम किया, पानी नही मिला तो नगरनिगम पर फोड़े मटके ।

Khandwa – शहर में पानी ना बटने के चलते पूरे 50 वार्ड में महिलाओं का और निवासियों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि आज सुबह जहां माता चौक पर महिलाओं ने चक्का जाम कर दिया था वहीं आज नगर निगम के सामने पदम कुंड वार्ड की पार्षद दीदी शारदा  और उनके नेतृत्व में आई भीड़ ने मटका फोडा और अपना गुस्सा जाहिर किया ।


दरअसल लोगों में गुस्सा है पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा जिसके चलते लोग बेहद परेशान हैं लोगों का कहना है कि पानी लोगों की मूलभूत जरूरत है और वह नगर निगम नहीं दे पा रहा है , यदि पानी मिलता तो लोगों को रोड पर तरीके से नही आना पड़ता है कोई कार्रवाई नहीं की गई है सिर्फ आस्वाशन दिया जा रहा है।

Leave a Comment