in

मोरटक्का (Mortakka)पुल शुरू होने में लगेगा समय, अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

मोरटक्का (Mortakka)पुल का निरीक्षण करने आज इंदौर से अधिकारी पहुंचे, वर्षा अवस्थी इस टीम को लीड कर रही थी उन्होंने पुल का निरीक्षण किया नाव पर बैठकर पुल के नीचे निरीक्षण करने के बाद कई जगह दरारें महसूस की जो पिल्लर थे वह क्षति ग्रस्त पाए उन्होंने कुल का सभी तरफ से ऊपर नीचे निरीक्षण किया निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देने की बात की मीडिया से बात उन्होंने नहीं की लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कब तक शुरू होगा परंतु इतना जरूर इशारा किया कि पुल को शुरू होने में अभी भी कई दिन लग सकते है।

गौरतलब है कि नर्मदा जी के जलस्तर में वृद्धि होने के चलते नर्मदा जी का जो जल है वह इस पुल के ऊपर से कई फीट तक गुजरा था जिसके बाद यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था इंदौर इच्छापुर मार्ग इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ने वाला यह मुख्य पुल है।

एक और अच्छी बात यह है कि खंडवा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने बताया कि 1 किलोमीटर लंबा पुल और बनेगा जिसकी लागत लगभग 100 करोड रुपए  बताई जा रही है,  जल्द ही जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा नंदकुमार सिंह चौहान ने बताया कि वे लगातार अलग-अलग अधिकारियों से इस संबंध में बात कर रहे हैं

read also- 

ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे हाट बाजार , क्राइसिस बैठक ने निर्णय लिया।

दोस्तों के साथ कल नदी में नहाने गया युवक डूबा, आज मिली उसकी लाश।

खंडवा का हिंदुजा (hinduja)हॉस्पिटल सील।

पंधाना विधायक ने शिक्षक दिवस (teachers day)पर किया शिक्षकों का सम्मान ।

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वनमंत्री विजय शाह घायल वनकर्मीयो से मिलने अस्पताल खंडवा (khandwa)पहुंचे।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया किल्लोद का दौरा