खंडवा में उपचुनाव को लेकर पुलिस किया मार्च

खंडवा में उपचुनाव को लेकर पुलिस किया मार्च

एमपी खंडवा  में उपचुनाव होने हैं इसको लेकर पुलिस प्रशासन अपने अपने तैयारियां कर रहा है ,
खंडवा पुलिस की टीम एवं अन्य सुरक्षा बल खंडवा में काफी तादाद में मौजूद है जिले में चुनाव हो अथवा किसी भी प्रकार से जिले की शांति भंग ना हो इसको लेकर खंडवा पुलिस सदैव मुस्तेद दिखाई दी है । इसी के तहत लगातार खंडवा पुलिस के बूट खंडवा शहर की रोड पर बजते हुए दिखाई  एवं सुनाई दिए हैं आज भी खंडवा पुलिस सहित  अन्य टीम के बूट की कदमताल एक सुर में खंडवा शहर में बजती हुई लोगों ने देखी और सुनी  है ,कुल मिलाकर खंडवा जिले में शांति बनी रहे इसको लेकर  खंडवा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुलिस ने पैदल मार्च किया  ।

पुलिस ने किसी भी समस्या से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है आने वाले दिनों में चुनाव को लेकर बढ़ती जा रही है चुनाव में कांटे की टक्कर है किसी प्रकार के विवाद की स्थिति निर्मित ना हो और किसी भी प्रकार की शांति भंग ना हो।

Leave a Comment