in

Khandwa- पुलिस ने किया गोलीकांड का खुलासा, पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर बनाई प्लानिंग,

एमपी के खंडवा में कल हरसूद रोड पर धर्मपुरी फाटक के पास राई के रहने वाले ठाकुर नामक शख्स को गोली मार दी गई थी जो किसान था किसान को गोली मारने की घटना ने खंडवा में सनसनी फैला दी आज खंडवा पुलिस ने दर्शन पिता उदय सिंह राजपूत निवासी राई को इस मामले में आरोपी बनाया है उसे खंडवा पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी।

खंडवा एसपी सीमा अलावा ने बताया कि ठाकुर और दर्शन के बीच में पैसे को ले कर कोई पुराना मामला चल रहा था इसके अलावा दर्शन और ठाकुर की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे दोनों ने मिलकर करके ठाकुर को किनारे लगाने का प्लान किया ।

15 दिन पहले दर्शन भीकनगांव से ₹14000 की बंदूक लेकर आया और उसने कल ठाकुर को बाइक पर जाकर उसे पीछे से गोली मार दी थी। दर्शन को पुलिस ने गिरफ्तार किया और ठाकुर की पत्नी को भी इस मामले में आरोपी बनाया है घटना में जिस बाइक का उपयोग किया वह भी जब्त कर ली गई है ।

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खंडवा – नकाबपोश बदमाशों ने किसान को मारी गोली गंभीर अवस्था मे अस्पताल भर्ती ।

खंडवा जिले के ग्राम अजंती के व्यक्ति की सिंगाजी में डूबने से मौत