खंडवा (khandwa) एसपी विवेक सिंह ने आज पदम नगर थाने में बने नए विवेचक कक्ष का शुभारंभ किया इस मौके पर खंडवा एडिशनल एस पी सी माला व सीएसपी ललित गठरे सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे दरअसल पदम नगर थाने में विवेचक कक्ष की अत्यंत आवश्यकता थी फिलहाल जो पदम नगर थाना है उसका जो स्पेस है वह कम पड़ता है इसी को लेकर एक विवेचक का की जरूरत पड़ रही थी जिसे जनसहयोग से पद नगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठोर ने तैयार कराया आज का शुभारंभ किया।
Read also रामेश्वर टेकड़ा बस्ती के एक मकान में लगी आग,मकान मालिक ने पुलिस को दिया जांच आवेदन
हरसूद के ठेले वालों ने सौंपा ज्ञापन ,ठेला लगाए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की