in

श्री सिंह ने खण्डवा कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया।

श्री अनूप कुमार सिंह ने आज शाम 4ः30 बजे खण्डवा कलेक्टर का पदभार विधिवत ग्रहण किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों एवं पत्रकारों से मुलाकात कर चर्चा में बताया कि मध्यप्रदेश शासन की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना यह मेरी प्राथमिकता रहेगी।

साथ ही तीसरी लहर के जो संकेत हैं उससे निपटने के लिए हम सब तैयार रहें। शासन की गाइड लाइनों का पालन करते हुए इस बीमारी को दूर करने का प्रयास करेंगे।

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबना नदी के पुल की रेलिंग से टकराई बाइक,सवार युवक की मौके पर ही दुखद मौत

Devjhiri khandwa

देवझिरी खंडवा | Devjhiri Picnic Spot Khandwa