खरगोन एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान की टीम लगातार नित नए खुलासे कर रही है कुछ दिन पहले हथियारों से संबंधित कई खुलासे उन्होंने किए थे बाइक चोरों को उन्होंने पकड़ा खरगोन में हुई संवेदनशील सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर उन्होंने तत्काल मामले को ट्रेस किया और अभी हाल फिलहाल में उन्होंने गाड़ी को जलाकर उसमें से माल निकाल कर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया।
उन्होंने खरगोन में चोरी और नागतजनी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चार आरोपियों के कब्जे से ₹500000 की माशरुका बरामद की गई है चारों आरोपी खरगोन के रहने वाले हैं इन लोगों ने कई घटनाओं को वारदात को अंजाम दिया है जो इन्होंने कबूला है।