रोशनी से जगमगाया किशोर दा का समाधि स्थल

By admin

Published on:

खंडवा न्यूज: रोशनी से जगमगाया किशोर दा का समाधि स्थल 4 अगस्त को हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के जन्मदिवस को हम गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे ।

खंडवा शहर में 2 दिन पहले से ही सभी मुख्य जगह को रोशनी से सजा दिया गया है गौरव दिवस पर 4 अगस्त को शहर में गौरव यात्रा निकाली जाएगी बैंड बाजों के साथ यह यात्रा तिराहे से शुरू की जाएगी शाम में अनाज मंडी में किशोर नाइट का कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें गायक राम शंकर एवं उनके साथ सारेगामापा के फ्रेम गायक प्रशांत और गायिका राजेश्वरी सुनील पवार किशोर दा के गीतों पर अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे।

Leave a Comment