घटना खंडवा जिले से लगे हुए गांव सिरपुर की है प्राप्त जानकारी के अनुसार शिरपुर में आज एक अरबी के खेत में तेंदुए ने मजदूरों पर हमला कर दिया जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर अरबी के खेत में काम कर रहे थे उसी समय अरबी के खेत से निकलकर अचानक एक तेंदुए ने एक मजदूर पर हमला कर दिया उसे बचाने के लिए अन्य मजदूर आए लेकिन तेंदुए ने सभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया शरीर पर कई जगह पर पंजों के निशान उसे मजदूर लहूलुहान हो गए इस तरह लगभग चार मजदूरों को उसने घायल किया तेंदुए को देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई है सभी अपनी जान बचाने के लिए खेत से बाहर भागे वहीं पर ग्रामीणों की सहायता से वन विभाग की टीम को फोन लगाया गया एवं जब तक वन विभाग की टीम आई तेंदुआ भाग गया था वह कहीं दिखाई नहीं दिया घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।