लायंस क्लब (Lions Club) सेवा केंद्र (khandwa) को लेकर आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया दरअसल लायंस क्लब भोजन सेवा केंद्र को 20 साल पूरे हो गए इसी उपलक्ष में आज लायंस क्लब द्वारा जो दानदाता है जिनकी दान के चलते यह सेवा केंद्र संचालित हो रहा है , इस मौके पर जो सम्मानीय अतिथि विधायक देवेंद्र वर्मा थे और उन्होंने लायंस क्लब लायंस क्लब द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे हैं योगदान को लेकर उनकी तारीफ की और कहा – वीडियो देखें-
Read also- Khandwa किसानों ने सोपा खराब हुई सोयाबीन फसलों के सर्वे कराने का ज्ञापन