पंधाना के कुशवाहा समाज ने सतना जिले की घटना को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

पंधाना के कुशवाहा समाज ने सतना जिले की घटना को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

पंधाना तहसील के कुशवाहा समाज ने तहसीलदार को सतना जिले में कुशवाहा समाज के युवक के साथ हुई घटना के संबंध में ज्ञापन सौंपा और संबंधित थाना प्रभारी पर कठोर कार्यवाही करते हुए संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज करने की मांग की,

हालांकि आपको बता दें कि संबंधित थाना प्रभारी पर अपराध दर्ज किया जा चुका है एवं उस पर कार्रवाई हो चुकी है लेकिन कुशवाह समाज इस मामले को लेकर बेहद गुस्से में हैं उनका कहना है कि निहत्ते व्यक्ति पर थाने में बंदूक से गोली चला कर उसकी हत्या कर देना बेहद निर्मम एवं गंभीर अपराध है इस अपराध की और थाना प्रभारी के इस कृत्य की कुशवाहा समाज भर्त्सना करता है उस व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ और जल्द से जल्द उसे सजा दी जाए एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी शासन द्वारा की जाए।

Leave a Comment