Khandwa 19 जुलाई 21– प्राप्त जानकारी के अनुसार आज खंडवा से भोपाल जाते समय खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा की गाड़ी कन्नौद के पास में किसी कारणवश पलटी खा गई, कार में देवेंद्र वर्मा एवं उनके साथी मौजूद थे घटना में कोई घायल नही हुआ सभी सुरक्षित हैं , ड्राइवर को थोड़ी चोट आई है जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है, एवं एक्सीडेंट हुई गाड़ी को वहीं छोड़कर दूसरी गाड़ी से विधायक देवेंद्र वर्मा भोपाल चले गए। source-acacu
Comments