खंडवा मध्य प्रदेश के खंडवा शहर को पानी की दिक्कतों का सामना और करना पड़ सकता है क्योंकि कहीं ना कहीं खंडवा शहर वासियों का एवं नगर निगम का बैड लक चल रहा है, आज एक बार फिर नर्मदा लाइन फूट गई जिसके चलते अब पानी की सप्लाई फिर बाधित हो सकती है आज कुछ क्षेत्र में पानी बटा था दूसरे क्षेत्र में कल की बारी थी लेकिन कल से जिनकी बारी थी अब उनकी बारी को बारी का उनको और इंतजार करना होगा ज्यादातर लोगों का पानी का बैकअप खत्म हो गया इस बार की जो गर्मी की पानी की किल्लत है वह पिछली बार के मुकाबले और ज्यादा दिक्कत देने वाली है लगातार लाइन फूटने से जो वाटर सप्लाई का साइकिल है वह टूट चुका है और सभी वार्ड में त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है।
पानी के टैंकर को की बात करें तो पानी के टैंकर की संख्या कम होने और डिमांड ज्यादा होने से मिसमैच हो रहा है जिसके चलते विवाद हो रहे हैं पिछले दिनों हमने आपको दिखाया था लेकिन अभी भी परिस्थिति विकट बनी रह सकती है खासकर नर्मदा लाइन की बात करें तो और आज जो है मौछी के पास जो लाइन फूटी है उसको लेकर अधिकारी तत्काल गंभीर जरूर हो गए हैं मौके पर पहुंच गए हैं।
आप देख सकते हैं किस तरीके से फुआरा जो है वह उठता हुआ दिखाई दे रहा है और यह वही स्पॉट है जिसको हमने कुछ दिन पहले आपको दिखाया था लगातार इसी जगह के आसपास की जो लाइन है लगता है वह बहुत ज्यादा डैमेज हो गई है और बार-बार फूट जा रही है , इस तरह की बहुत सी समस्याएं इस समय खंडवा शहर में बनी हुई है ,नगर निगम की टीम को तत्काल एक्शन में आना चाहिए तत्काल टैंकर की संख्या बढ़ानी चाहिए जहां से मिले बुलाएं एक एक टैकर चलाए और घर घर जाकर पूछे कि पानी तो नहीं चाहिए तभी लोगों का गुस्सा शांत हो पाएगा अन्यथा लोग और ज्यादा भड़क सकते हैं।