in

खंडवा MPRDC एवं NHAI अथॉरिटी अधिकारियों ने किया नर्मदा (narmada)पुल का निरीक्षण ।

मध्यप्रदेश में हुई जबरदस्त बारिश के बाद नर्मदा (narmada) में हुई तबाही के निशान अब दिखने लगे हैं आपने ड्रोन कैमरे से जब इस पुल पर पानी जा रहा था तो हमने उसकी तस्वीर आप को दिखाई थी अब जब पानी इस पुल से नीचे हो चुका है तो भी हम आपको इसकी तस्वीर दिखा रहे हैं और तस्वीर अपने आप में यह दिखाने के लिए आप को बाधित कर रही है कि पुल की स्थिति क्या है इसी के चलते आज खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के आग्रह पर एमपीआरडीसी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने स्कूल का सर्वे किया दौरा करके इस पुल को तत्काल सुधारने के निर्देश अपने आला अधिकारियों को दिए और सर्वे करने के बाद जल्द ही पुल से आवागमन होने की बात कही ।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में हुई लगातार बारिश के चलते नर्मदा का जल इतना बढ़ गया था कि इस पुल की कई फीट ऊपर तक से पानी जा रहा था जिसके चलते इस पुल पर बनी रैली बह गई थी और इस पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे डामर पूरी उखड़ गई थी, दिल्ली और भोपाल से आए अधिकारियों ने आज नर्मदा पुल का निरीक्षण किया और निरीक्षण करने के बाद जल्द इस पुल को सुधारने के पश्चात आवागमन की बात वह कह कर गए हैं ।

उन्होंने बताया कि खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री एवं दिल्ली में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी हैं उनसे बात की और उन्हें तत्काल यहां पर आने के लिए उनके अधिकारियों ने कहा जिसके तहत वे यहां पर आकर पुल का निरीक्षण किया और जल्द ही इस पुल से आवागमन शुरू हो जाएगा ऐसा कहा ।

Read also- 

धनराज हत्याकांड में हिंदू परिषद के लोगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

ओम्कारेश्वर (omkareshwar)के कटार ग्राम में 2 बालिकाओं की नदी में डूबने से मौत

52 बोरी सरकारी अनाज (grain) की हेराफेरी करते सेल्समैन को ग्रामीणों ने पकड़ा।

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणपति महाराज को उत्साह के साथ घर से ही विसर्जित किया।

तर्पण करने के लिए ओम्कारेश्वर पहुँच रहे लोग