25 अगस्त को सिविल न्यायालय का शुभारंभ ओमकारेश्वर (omkareshwar)

25 अगस्त को सिविल न्यायालय का शुभारंभ ओमकारेश्वर (omkareshwar)

ओमकारेश्वर (omkareshwar) क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर सामने निकल कर आई है 25 अगस्त को सिविल न्यायालय का शुभारंभ ओमकारेश्वर में हो जाएगा, महीने में 10 दिन सिविल न्यायालय की सुनवाई होगी । जीतेंद्र मेहर वहां पर सुनवाई करेंगे और वह ओमकारेश्वर में बन रहे न्यायालय की व्यवस्थाएं देखने ओमकारेश्वर पहुंचे उन्होंने बताया कि 25 अगस्त से यहां पर सिविल न्यायालय की शुरुआत हो जाएगी ।

माननीय जबलपुर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार उनका काम चल रहा है 25 अगस्त को इसका शिलान्यास किया जाएगा और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात है क्योंकि ओमकारेश्वर क्षेत्र के लोगों को पुनासा से पहले खंडवा जाना पड़ता था जो बेहद लंबी दूरी तय करके जाना पड़ता था और जिसके चलते काफी लोगों का समय खराब हुआ करता था अब यह तरह की समस्या नहीं आने वाली 10 दिन सुनवाई ओमकारेश्वर में होने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा ।

Leave a Comment