in

एक बार फिर महू से ओम्कारेश्वर चली मीटर गेज ट्रेन (metre gauge train), लोगों में ख़ुशियों की लहर

कोरोना के कारण लगभग 17 माह से बंद मीटर गेज ट्रेन (metre gauge train)एक बार फिर से शुक्रवार को महू से ओम्कारेश्वर के बीच चालू हो चुकी है।

छह डिब्बे वाली यह ट्रेन महू से शुक्रवार शाम 5:45 पर ओम्कारेश्वर के लिए रवाना हुई एवं 8:15 पर यह ओमकारेश्वर पहुंची। महू से ओम्कारेश्वर के बीच में जो गांव आते हैं उनमें काफी उत्साह की लहर है क्योंकि एक बार फिर से उनके रोजगार का रास्ता खुल गया। ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी की झलकियां देखने को मिली एवं कालाकुंड स्टेशन पर लोगों ने पटाखे फोड़ कर एवं फूल मालाओं से इस ट्रैन का स्वागत किया। वापसी में यह ट्रेन शुक्रवार को 9:30 पर ओमकारेश्वर से महू को रवाना होगी।

अधिकारियों ने बताया – लोगों ने ट्रेन चालू करने की मांग की थी एवं टेंडर ना होने की वजह से इस ट्रेन को फिर से चालू किया गया।

Read Also-

खंडवा जिले के हेल्पलाईन नंबर | Khandwa City Helpline Number

धूनीवाले दादाजी | Dhuniwale Dadaji Khandwa

किशोर कुमार स्मारक ( Kishore Kumar Smarak Khandwa )

नागचून तालाब | नागचून वाटरपार्क | खंडवा टूरिज्म

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के टैलेंट सर्च अभियान मे भाग ले, अपना ऑनलाइन पंजीयन कराए

आबना नदी के पुल की रेलिंग से टकराई बाइक,सवार युवक की मौके पर ही दुखद मौत