तर्पण करने के लिए ओम्कारेश्वर पहुँच रहे लोग

WhatsApp Group Join Now

बुधवार से पित्र पक्ष शुरू हो गए है और बुधवार से ही तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर में लोगो का आना शुरू हो गया है। चक्र तीर्थ घाट पर सुबह 9 बजे से ही वहाँ के लोग तर्पण करने पहुच गए एवं वहां के पंडितो ने तर्पण का कार्य किया।

वहाँ के पंडित श्री शुक्ला जी ने बताया कि, तुलसी चनदन, काली तिल्ली, सफेद फूल, चावल, सहद आदि जल में मिलाकर दक्षिण एवं पूर्व उत्तर दिशा की तरफ मुख करके  तर्पन करते है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्य पवित्र नदियों या तीर्थ स्थलों में करने से इसका कर्म फल कई गुना अधिक एवं बढ़कर मिलता है।

Read also- 

धनराज हत्याकांड में हिंदू परिषद के लोगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

ओम्कारेश्वर (omkareshwar)के कटार ग्राम में 2 बालिकाओं की नदी में डूबने से मौत

52 बोरी सरकारी अनाज (grain) की हेराफेरी करते सेल्समैन को ग्रामीणों ने पकड़ा।

Leave a Comment