बुधवार से पित्र पक्ष शुरू हो गए है और बुधवार से ही तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर में लोगो का आना शुरू हो गया है। चक्र तीर्थ घाट पर सुबह 9 बजे से ही वहाँ के लोग तर्पण करने पहुच गए एवं वहां के पंडितो ने तर्पण का कार्य किया।
वहाँ के पंडित श्री शुक्ला जी ने बताया कि, तुलसी चनदन, काली तिल्ली, सफेद फूल, चावल, सहद आदि जल में मिलाकर दक्षिण एवं पूर्व उत्तर दिशा की तरफ मुख करके तर्पन करते है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्य पवित्र नदियों या तीर्थ स्थलों में करने से इसका कर्म फल कई गुना अधिक एवं बढ़कर मिलता है।
Read also-