दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है आज लगभग सभी के मोबाइल में व्हाट्सएप है , इन दिनों व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है मैसेज में एक लिंक दी गई है यह दावा किया जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक करने से आपका व्हाट्सएप पिंक [pink whatsapp] कलर का हो जाएगा, लेकिन साइबर विशेषज्ञों ने इस मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह दी है क्योंकि इससे आपका मोबाइल हैक हो सकता है चलिए और अधिक जानते हैं इसके बारे में।
मेसेज में व्हाट्सएप को पिंक करने का दावा किया जा रहा है-
वायरल हो रहै मैसेज में लिंक पर क्लिक करने पर व्हाट्सएप में एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड होने का दावा किया जा रहा है एवं व्हाट्सएप के कलर को बदलकर पिंक करने का भी दावा किया जा रहा है लेकिन आपको बता दें कि साइबर विशेषज्ञों ने यह बताया है कि यदि हम इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो हमारे मोबाइल की सारी जानकारियां फोटो वीडियोस और सारी जानकारियां चुराई जा सकती है इसलिए इस लिंक पर क्लिक ना करें यह ऑफिशियल व्हाट्सएप अपडेट बताया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है आप प्ले स्टोर के अलावा ने कहीं से pink whatsapp apk को इंस्टॉल ना करें यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है,
व्हाट्सएप्प ने कहा है कि यदि किसी ईमेल, लिंक आदि पे संदेह हो तो उसे ब्लॉक कर दें।
tweet
Beware of @WhatsApp Pink!! A Virus is being spread in #WhatsApp groups with an APK download link. Don't click any link with the name of WhatsApp Pink. Complete access to your phone will be lost. Share with All..#InfoSec #Virus @IndianCERT @internetfreedom @jackerhack @sanjg2k1 pic.twitter.com/KbbtK536F2
— Rajshekhar Rajaharia (@rajaharia) April 17, 2021