सावधान | पिंक व्हाट्सएप (Pink Whatsapp) से हैक हो सकता है आपका मोबाइल

सावधान | पिंक व्हाट्सएप (Pink Whatsapp) से हैक हो सकता है आपका मोबाइल

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है आज लगभग सभी के मोबाइल में व्हाट्सएप है , इन दिनों व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है मैसेज में एक लिंक दी गई है यह दावा किया जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक करने से आपका व्हाट्सएप पिंक [pink whatsapp] कलर का हो जाएगा, लेकिन साइबर विशेषज्ञों ने इस मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह दी है क्योंकि इससे आपका मोबाइल हैक हो सकता है चलिए और अधिक जानते हैं इसके बारे में।

मेसेज में व्हाट्सएप को पिंक करने का दावा किया जा रहा है-

pink whatsapp logo
pink whatsapp

वायरल हो रहै मैसेज में लिंक पर क्लिक करने पर व्हाट्सएप में एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड होने का दावा किया जा रहा है एवं व्हाट्सएप के कलर को बदलकर पिंक करने का भी दावा किया जा रहा है लेकिन आपको बता दें कि साइबर विशेषज्ञों ने यह बताया है कि यदि हम इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो हमारे मोबाइल की सारी जानकारियां फोटो वीडियोस और सारी जानकारियां चुराई जा सकती है इसलिए इस लिंक पर क्लिक ना करें यह ऑफिशियल व्हाट्सएप अपडेट बताया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है आप प्ले स्टोर के अलावा ने कहीं से pink whatsapp apk को इंस्टॉल ना करें यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है,
व्हाट्सएप्प ने कहा है कि यदि किसी ईमेल, लिंक आदि पे संदेह हो तो उसे ब्लॉक कर दें।

tweet

Leave a Comment