Pm Kisan 18th Installment Date Done : किसानो को मिलेगी इस दिन 18वी क़िस्त

By Sonu

Updated on:

Pm Kisan 18th Installment Date Done

Pm Kisan 18th Installment Date Done : दोस्तों,स्वागत है आप लोगो का एक और जबरजस्त धमाकेदार आर्टिकल में,इस आर्टिकल में आप लोगो को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna ) की 18वी क़िस्त किस दिन मिलेगी और कब जारी होगी लिस्ट के बारे में बताने वाला हु,यदि आप पीएम किसान ( ( PM Kisan ) है तो आपके लिए यह आर्टिकल खाश होने वाला है,क्युकी इस आर्टिकल में पीएम किसान को 2000 रुपये की मिलने राशि से संबधित जानकारी मिलेगी,इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

Pm Kisan 18th Installment Date Done : इन किसानो को मिलेगी इस दिन 18वी क़िस्त

दोपहर 12 बजे तक पीएम किसान योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna ) की 18वी क़िस्त की तारीख हुई जारी,राज्य के सभी किसानो ( Farmer ) को मिलेगे 2000 रुपये,अब तक सरकार पीएम किसान योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna ) की 17वी क़िस्त किसानो ( Farmers ) को मिल गयी है अब 18 वी क़िस्त का इन्तेजार कर रहे किसानो के बहुत खुश खबरी है क्युकी बहुत जल्द 2000 रुपये मिलने वाले है क्युकी 18वी क़िस्त की तारीख जारी हो चुकी है पीएम किसान ( Pradhan Mantri Kisan ) की 18वी क़िस्त प्राप्त करने के लिए सभी किसानो को E kyc कराना होगा,यदि किसी किसान ने Ekyc नहीं करायी है तो आज ही Ekyc करवा लीजिये वरना अटक सकती है अगली क़िस्त का पैसा.

Pm Kisan 18th Installment Status 18वी क़िस्त की स्तिथि जांचे

18वी क़िस्त की स्तिथि आप ऑनलाइन pmkisan.gov.in पर आसानी से देख सकते है,इसके लिए पीएम किसान ( Pm Kisan ) के पास आधार कार्ड नम्बर,मोबाइल नम्बर,और बैंक खाता नम्बर से आप अपना पीएम किसान की स्तिथि ( Pm Kisan 18th Installment Status ) को देख सकते है.जिसमे आपको कितनी पीएम किसान ( Pm Kisan ) की कितनी क़िस्त मिल चुकी है और कोंन से खाते में आ रही है.

Read Also- Pm Awas Yojana New List 2024-25 : पीएम आवास योजना नयी सूची 2024-25

योजना का समस्या और समाधान

अगर किसी कारण किसी किसान को पी एम किसान योजना ( Pm Kisan Yojana ) का पैसा नहीं मिल रह है,तो उन्हें परेसान होने की जरुरत नहीं है क्युकी किसान अपने निकटतम कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते है या पीएम किसान हेल्पलाइन नम्बर 155261 पर कॉल कर सकते है.और शिकायत कर सकते है.

पीएम किसान योजना नया पंजीयन कैसे करे

अगर किसी पीएम किसान ( Pm Kisan New Registration ) को अभी तक ऑनलाइन फार्म नहीं भरा है,या अभी तक पीएम किसान योजना ( Pm Kisan Yojana ) का पैसा नहीं मिल रह है तो आज ही आप अपने नजदीकी CSC सेण्टर जाये और पीएम किसान योजना में ऑनलाइन आवेदन कर दीजिये,ऑनलाइन आवेदन ( Onilne Farm ) करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड,मोबाइल नम्बर,खसरा नम्बर,समग्र आई डी,Ekyc और एक बैंक खाता होना चाहिए जिसमे DBD होना अनिवार्य है.

अधिक जानकारी के लिए अप हमारी वेबसाइट www.khandwacity.com पर हमेशा बने रहे या हमारा व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते है.