(खंडवा) धूमधाम से मनाया पोला पर्व ।

(खंडवा) धूमधाम से मनाया पोला पर्व ।

खंडवा में पोला पर्व धूमधाम से बनाया गया बैल की पूजा कर उसे सजा कर उनके हाथ जोड़कर बैल का आभार व्यक्त किया गया दरअसल मान्यता है कि जो बैल है हमारे कृषि प्रधान देश में और हमारी संस्कृति में इनका अति महत्वपूर्ण योगदान है यह हमारी जीवन शैली है उसका एक हिस्सा है इनके बिना भारत की कल्पना करना मुश्किल है ।

इसी के चलते प्रत्येक वर्ष पोला का त्यौहार मनाया जाता है खंडवा की गौशाला में भी मनाया गया और गौशाला में मौजूद सभी बहनों ने उनका आभार व्यक्त किया एवं उनके हाथ जोड़े गए और ईश्वर से प्रार्थना की गई की प्रकृति के इस जीव को मजबूती प्रदान करें ताकि जो मनुष्य का जीवन चक्र है उसमें इसका महत्वपूर्ण योगदान  बना रहे, और हमारे शास्त्रों में धार्मिक तरीके से भी अति महत्वपूर्ण योगदान को मनाया जाता है , यह पोला पर्व गणेश गौशाला में बनाया गया।

1 thought on “(खंडवा) धूमधाम से मनाया पोला पर्व ।”

Leave a Comment