15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक आयोजित होगा जल महोत्सव मुख्यमंत्री श्री चौहान 15 दिसम्बर को भोपाल से वर्चुअल रूप से करेंगे शुभारंभ
खण्डवा जिले के हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जल महोत्सव का आयोजन होगा। यह महोत्सव 15 दिसम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 के बीच आयोजित होगा। जल महोत्सव का शुभारंभ 15 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अपरान्ह 3 बजे करेंगे। इस कार्यक्रम के प्रसारण की भी व्यवस्था की जायेगी।
कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी जल महोत्सव शुभारंभ से पूर्व आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए 12 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से हनुवंतिया में अधिकारियों की बैठक लेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। यह बैठक टूरिस्ट कॉम्पलेक्स हनुवंतिया में आयोजित की गई है।