मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस में सहायक वर्ग 3 की भर्ती

MP Collector Office Vacancy 2024 : मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस में सहायक वर्ग 3 की भर्ती

MP Collector Office Vacancy 2024 : दोस्तों,आप सभी लोगो का हिंदी ब्लॉग में स्वागत है,इस आर्टिकल में आप लोगो को मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी,अगर आप बेरोजगार है और नोकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए कलेक्टर ऑफिस में नोकरी करने का बहुत अच्छा मोका है आप इस नोकरी के लिए इक्छुक है,तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही खाश होने वाला है,इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरुर पढ़े.क्योकि अधुरा ज्ञान कभी किसी के काम में नहीं आता है.

MP Collector Office Vacancy 2024 : मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस में सहायक वर्ग 3 की भर्ती

मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 ने सहायक वर्ग 3 के पदों की पूर्ति हेतु मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 ने एक नोटीफीकेसन जारी किया है.यदि आप मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 की निर्धारित योग्यता को पूरा करते है,तो आप इस परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.इस नौकरी के लिए सभी योग्य उम्मीदवार मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 से जुडी सभी जानकारी (Information) को ध्यान पूर्वक पढ़कर ही ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करे.

Collector office vacancy 2024 details in hindi

इस परीक्षा सूचना से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे-शेक्षणिक योग्यता (Education),आयु-सीमा (Age Limit),वेतन (Salary),परीक्षा शुल्क (Exam Fees),तथा चयन प्रक्रिया (Selection Process) इत्यादि की आवश्यक,निर्देश एवं जानकारी www. khandwacity.com के इस आर्टिकल में दी गयी है.www. khandwacity.com पर हर रोज सभी विभाग में निकलने वाली सभी सरकारी (Gov) एवं प्राइवेट (Private) नौकरियों की जानकारी दी जाती है.

मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 का विवरण

  • विभाग का नाम(Department) : मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस
  • पद का नाम(Post Name) : सहायक वर्ग 3
  • आवेदन का प्रकार(Apply Mode) : ऑफलाइन (Online)
  • पोस्ट का प्रकार(Type Of Post) : सरकरी नौकरी (Gov. Job)
  • ओफिसियल वेबसाइट : https://burhanpur.nic.in/en/

आयु सीमा

आयु सीमा (Age Limit) : इस मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 की आयु सीमा के लिए आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष होना चाहिए.कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे.

  • ST / SC / PWD (महिला एवं पुरुष) : 5 साल की छुट
  • GEN / OBC / EWS (महिला / पुरुष) : 3 साल की छुट

वेतनमान

  • वेतन (Salary) : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2024 परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को 19,500 से 62,000 के बीच सेलरी दी जाएगी.
  • Note- Salary : दिये गए निम्नांकित पदों के वेतनमान से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग का Notification अवश्य देखे.

शैक्षणिक आहर्ता एवं अनिवार्य योग्ताएं

  • Education & Qualification : मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 के लिए योग्यता हायरसेकण्ड्री पास होना चाहिए,और साथ में कंप्यूटर डिप्लोमा CPCT कम से कम 50% अंको के साथ पास होना जरुरी है.योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विभाग का नोटीफिकेसन देखे.
  • Note : Qualification and Education : शैक्षणिक योग्यता एवं अनिवार्य योग्यताएं से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग का Notification अवश्य देखे.

परीक्षा फीस

  • ST / SC / PWD (महिला एवं पुरुष) : कोई शुल्क नहीं /
  • GEN / OBC / EWS (महिला / पुरुष) : कोई शुल्क नहीं /
  • भुगतान का प्रकार : ऑनलाइन आवेदन का भुगतान क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से पैसे जमा कर सकते है.
  • Note : Exam Fees – आवेदन प्रस्तत करने के लिये निर्धारित आवदेन शुल्क से सम्बंधित सभी जानकारीयों को प्राप्त करने के लिए विभाग का Notification अवश्य देखे.

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhar Card).
  • एक पासपोर्ट फोटो (Passport Photo)
  • हस्ताक्षर (Sign)
  • मोबाइल नम्बर (Mobile Number)
  • 12th मार्कशीट तथा CPCT Score Card

चयन प्रक्रिया

आवेदको का चयन समिति द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार मेरिट लिस्ट पर होगी.

आवेदन कैसे करे

  1. सबसे पहले आपको बुरहानपुर जिले की ओफिसियल वेबसाइट Official Website : https://burhanpur.nic.in/en/ पर जाना है.
  2. वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती का नोटीफिकेसन दिया गया है.
  3. नोटीफिकेसन को डाउनलोड करके अच्ऑछे से पढ़ लेना है.उसके बाद फार्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लेना है.
  4. आवेदन फार्म में सही सही जानकारी देना है.
  5. दिए गए आवेदन फार्म के अनुसार ही जरुरी दस्तावेज जैसे (हस्ताक्षर,फोटो,योग्यता की मार्कशीट) की फोटो कॉपी जो आवेदन फार्म में मांगी हो.
  6. आवेदन फार्म को पूरा भरने के बाद आवेदन फार्म को अंतिम तिथि से पहले विभाग में निचे दिए गए पते पर भेज देना है.
  7. आवेदन फार्म भेजने का पता : उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यंजन सशाक्तिकरण जिला बुरहानपुर – 450331

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि : 29/10/2024
  • आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 25/11/2024

योग्य आवेदक एमपी कलेक्टर ऑफिस बुरहानपुर के लिए 29 अक्टूबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म उप संचालक, सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सश‍क्तिकरण जिला बुरहानपुर – 450331 के पते पर भेज सकते है। इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा इंटरव्यू का आयोजन 11 दिसंबर 2024 को किया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

वॉट्स्ऐप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

सारांश

दोस्तों,इस आर्टिकल में आप लोगो को मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है,मुझे आशा है की आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया होगा.इसी प्रकार की सभी सरकारी नौकरियो एवं सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए Google में www. khandwacity.com रोजाना सर्च करते रहे,और यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिये.और इसी प्रकार की सरकारी योजनाओ एवं सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www. khandwacity.com पर हमेसा बने रहे.धन्यवाद् !

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन

  1. मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 की आयु क्या है ?

उत्तर – 21 साल से 40 साल

  1. प्रशन – मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 की सेलरी कितनी होती है ?

उत्तर –19,500 – 62,000/- प्रति माह

  1. मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या होती है?

उत्तर – बारहवी पास + CPCT

  1. मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 की वेबसाइट क्या है?

उत्तर – मध्यप्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2024 की ओफिसियल वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर ऑनलाइन फार्म भर सकते है.