in

आशापुर गांव में रसल वाइपर निकलने से मचा हड़कंप

आशापुर गांव में रसल वाइपर निकलने से हड़कंप मच गया  एलमुनियम की बेटी बेचने वाले दुकान में यह मिलने पर दुकानदार घबरा गया और फॉरेस्ट विभाग की टीम को खबर किया, जानकारी देने पर हरसूद और एसडीओ श्री सोलंकी , वनरक्षक , आदि तत्काल मौके पर पहुंचे और रसल वाईपर को पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

दुकानदार एवं गांव वाले रसल वाइपर को एक नॉर्मल सांप समझ रहे थे परंतु आपको बता दें कि रसल वाइपर एक तरह का खतरनाक सांप होता है जिसके काटने के कुछ ही मिनट बाद आदमी दम तोड़ देता है दरअसलरसल वाईपर के काटने पर थोड़ी देर के बाद इंसान के शरीर में नसे होती हैं वह जगह-जगह से पंचर हो जाती है और खून का फ्लो रहता है वह टूट जाता है आदमी की कुछ देर बाद मौत हो जाती है।

read also-

ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे हाट बाजार , क्राइसिस बैठक ने निर्णय लिया।

दोस्तों के साथ कल नदी में नहाने गया युवक डूबा, आज मिली उसकी लाश।

खंडवा का हिंदुजा (hinduja)हॉस्पिटल सील।

पंधाना विधायक ने शिक्षक दिवस (teachers day)पर किया शिक्षकों का सम्मान ।

टीम ने सांप को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया आशापुर गांव वालों ने और दुकानदार  ने विभाग की टीम को धन्यवाद किया, तत्काल मौके पर ग्रामीण टीम से संतुष्ट दिखाई दिए खतरनाक सांप को लेकर ग्रामीण नॉर्मल समझ रहे थे , अगर आपको अपने आसपास देखते हैं तो इसे हल्के में लेने का प्रयास ना करें और सावधानी से इससे दूर रहें।

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिस जंगल मे फोरेस्ट कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई वन मंत्री वहाँ पहुंचे।

पुनासा (punasa)में राखड़ से दलदल हुई किसानों की जमीन