महादेव गढ़ मंदिर में रखी श्री राम मंदिर झांकी का विधि विधान से हुआ विसर्जन।

महादेव गढ़ मंदिर में रखी श्री राम मंदिर झांकी का विधि विधान से हुआ विसर्जन।

पिछले 28 दिनों से महादेव गढ़ पर राम मंदिर की बनाई गई झांकी विसर्जन का इंतजार कर रही थी आखिरकार 28 दिनों के बाद आज महादेवगढ़ भक्तों ने झांकी का विसर्जन विधि विधान से पूर्ण किया और यह संकल्प लिया कि अखंड मार्ग से अगले वर्ष महादेवगढ़ झांकी निकल कर रहेगा इसको लेकर उन्होंने खंडवा सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों से अखंड मार्ग को लेकर अगले वर्ष निकाली जाने वाली झांकी के संबंध में आह्वान किया महादेव गढ़ मंदिर संरक्षक अशोक पालीवाल ने सभी को यह प्रण दिलवाया कि अगले वर्ष किसी भी कीमत पर अखंड मार्ग से निकाल कर रहेंगे।

Leave a Comment