खंडवा (khandwa)जनपद के अंतर्गत आने वाले सिहाड़ा (sihara)गांव के रहवासी आज खंडवा कलेक्ट्रेट पहुंचे उन्होंने रोड बिजली को लेकर अपनी समस्याओं के संबंध में खंडवा कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा था कि ग्राम वासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 8 में पानी और रोड को लेकर बेहद बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है पानी की दिक्कत है रोड खराब है लोगों को दिक्कत आती है कई बार शिकायत आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही इस मौके पर कांग्रेस के नेता भी पहुंचे और उन्होंने भी इस पर नाराजगी जताई ।
Read also- Khandwa- लॉयन्स Lions Club भोजन सेवा केंद्र के 20 वीं वर्षगांठ के मौके पर दानदाताओं का हुआ सम्मान