खंडवा के इंदौर इच्छापुर हाईवे पर चलती कार में लगी आग, कार सवारों ने कूद कर बचाई जान।

खंडवा के इंदौर इच्छापुर हाईवे पर चलती कार में लगी आग, कार सवारों ने कूद कर बचाई जान।

बीती रात खंडवा के इंदौर इच्छापुर हाईवे पर चलती हुई कार में आग लग गई। कार में बैठे परिवार के लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई वह अपनी जान बचाने में सफल तो हो गए लेकिन कार को नहीं बचा पाए कार धूं धूं करके जल गई, परिवार के सदस्यों  ने डायल 100 को फोन किया तुरंत छैगांव माखन से टीम मौके पर  पहुंची एवं आग को बुझाने के प्रयास किये गए लेकिन कार जल के खाक हो गयी, इस पूरे घटनाक्रम में  सभी लोग सुरक्षित है।

Leave a Comment