पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमा लगाने हेतु राम दांगोरे ने गांव के दीनदयाल नगर में भूमि पूजन किया। उसी समय गांव की महिला ने रोते हुए विधायक को अपनी समस्या बताई उन्होंने विधायक का हाथ पकड़कर ले जाकर अपना कर दिखाया और कहा कि यह घर रहने लायक भी नहीं है और हमें आवास योजनाओं का लाभ भी नहीं मिला विधायक राम रावण ने उसी समय सीईओ को फोन लगाया एवं उक्त महिला का नाम लिस्ट में शामिल करने को कहा महिला ने कहा कि उनके मकान जो कि पूरा कच्चा है उसकी सभी दीवारें गिरने लायक हो चुकी हैं स्थिति यह है कि दीवारें कभी भी गिर सकती है, ओर हम इसमें दब कर मर भी सकते है।
हम इस घर मे सालों से रहते आ रहे है पर हमें अभी तक भी आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है,उन्होंने यह भी बताया कि सरपंच ओर सचिव से भी कहा पर उन्हें भगा दिया गया यह बात लक्ष्मी बाई ने विधायक से कही, विधायक ने भी उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाने का आस्वाशन दिया।