Village Business Ideas In Hindi : गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

Village Business Ideas In Hindi : गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

Village Business Ideas In Hindi : दोस्तों,स्वागत है आप लोगो का एक और जबरजस्त धमाकेदार आर्टिकल में,इस आर्टिकल में आप लोगो को गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में बताने वाला हु,इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े,ताकि आप लोगो को गाँव में रहकर कोन कोन से बिजनेस कर सकते है.

Village Business Ideas In Hindi : गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

अगर आप लोगो गाँव में रहते है और गाँव में एक अच्छा सा बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि गाँव में कौन सा बिज़नेस सबसे अच्छा चलेगा.क्या आप गांव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं और बाहर किसी दूर प्रदेश में नही जाना चाहते है,की अपने गांव में ही एक अच्छा सा बिजनेस करे और खुद भी पैसे कमाए और लोगो को भी रोजगार दें,खुद के बिजनेस होने से आप लोगो की नजर में भी बहुत इज्जतदार रहते हैं तथा आप अपने गांव में रहकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं । तथा किसी बिजनेस को आप करेंगे तो आपके बच्चे भी उस बिज़नेस से पैसे कमा पायेगे और आपके पोते भी | उनको कभी भी नौकरी डूढने की जरूरत नहीं पड़ेगी । और वो आपके बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे ।

मुर्गी पालन का बिजनेस Poultry Farming Business

मुर्गी पालन ( Poultry Farming ) एक बहुत ही लोकप्रिय और लाभकारी बिजनेस है,खासकर गांवों में जहां खेतों में आसानी से मुर्गियों को पालने के लिए खुली जगह की सुविधा होती है। इस ( Poultry Farming )बिजनेस से न केवल अंडे और मांस का उत्पादन होता है,बल्कि मुर्गी की खाद भी फसलों के लिए फायदेमंद होती है।

कौन कर सकता है

मुर्गी पालन ( Poultry Farming ) का बिजनेस उन लोगों के लिए है जो पशु पालना जानते है और रखते है खेती के साथ-साथ और अन्य आय का साधन ढूंढ रहे हैं। तो आप इस ( Poultry Farming ) बिजनेस में बहुत ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं होती,इसलिए इसे हर कोई शुरू कर सकता है।

खर्च और आवश्यक सामान

शुरुआत में आपको मुर्गियों का चारा,उनके रहने की जगह और अच्छी दवाइयों की जरूरत पड़ेगी। लगभग 15,000 से 40,000 तक का खर्च इस बिजनेस में आ सकता है। मुर्गियों की संख्या और आपके द्वारा चुने गए ब्रीड पर भी खर्च निर्भर करेगा।

इलेक्ट्रॉनिक का दुकान Electronics Store

गांव में इलेक्ट्रॉनिक ( Electronics ) उपकरणों की मांग लगातार बढ़ रही है,इसलिए इलेक्ट्रॉनिक ( Electronics ) दुकान का बिजनेस एक अच्छा विकल्प है। यह बिजनेस कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है जिसे इलेक्ट्रॉनिक ( Electronics ) उपकरणों की थोड़ी जानकारी हो।आप इलेक्ट्रॉनिक दुकान के लिए जरूरी सामान के कुछ बेसिक स्टॉक खरीद सकते हैं और गांव में अपनी दुकान खोल सकते हैं। आप अपने इलेक्ट्रॉनिक ( Electronics ) में स्थानीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर उनके लिए जरूरी सामान बेच सकते है,और उन ( Electronics ) समान को आप रिपेयर भी कर सकते है.

भैंस या गाय पालन का बिजनेस Buffalo Or Cow Rearing Business

यह गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया में सबसे जबरदस्त बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस में आपको गाय या भैंस पाल कर दूध निकालने होते है और उसे बेचकर अच्छा पैसा कमाते हैं,दूध को आप मिठाई की दुकान,मिल्क फैक्ट्री, या घर घर दूध बेच कर पैसे कमा सकते हैं | आप अगर मिठाई की दुकान पर दूध दे रहे है तो आपके लिए सबसे अच्छा होगा।

जानवर Buffalo Or Cow Rearing Business  पालने से पहले कुछ दिनों की ट्रेनिंग जरूर ले ले जिससे आपको सभी चीजों की जानकारी हो जाएगी और आपको यह भी पता चल जाएगा कि इस बिजनेस में फायदा है या नुकसान और फायदा है तो कैसे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । आपको कौन सी नसल के गाय भैस पालने है,और कैसे उनको रोगों से बचाएं रखना है अगर गाय पाल रहे हैं तो ज्यादा देख रेख करनी होगी जबकि भैस में कम देख रेख करनी होती हैं गाय ज्यादा दूध देती हैं भैस कम दूध देती है गाय का दूध पतला होता है भैसा का दूध मोटा होता है गाय के दूध में दुसरे पोषक तत्व होते हैं भैस में दुसरे ।

मछली पालन का बिजनेस Fish Farming Business

गांव हो या फिर शहर अब तो लगभग भारत की ज्यादातर लोग मांसाहारी होते जा रहे है। जिसमे लोग मछली,मुर्गी या मुर्गा,मटन आदि के मांस का सेवन कर रहे है। इस बढ़ती डिमांड के कारण आप के पास एक बेहतरीन मौका है इस Fish Farming Business को करने के लिए । यदि आपके पास तालाब,पोखरा या कुंडा की अच्छी सुविधा है तो आपके लिए मछली पालन गांव में सबसे अच्छा बिजनेस हो सकता है। मछली पालन का बिजनेस कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है जो मछलियों की अच्छे से देखभाल कर सकता हो।

इसके लिए आपको तालाब,मछली के बीज,चारा, और कुछ उपकरणों की जरूरत होगी 10000 रुपए में छोटे स्तर पर आप मछली के बीज और चारे की व्यवस्था कर सकते हैं। गांव में Fish Farming Business बिजनेस करने का तरीका यह है कि आप मछलियों की अच्छी देखभाल करें और जब मछलियां तैयार हों,उन्हें स्थानीय बाजार में बेचें। मछली पालन गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस बन सकता है अगर आप सही तकनीक से इसे संचालित करें।

आटा चक्की का बिजनेस Flour Mill Business In Village

गांव में आटा चक्की Flour Mill Business In Village का बिजनेस एक बहुत ही प्रचलित और जरूरी बिजनेस है। अगर आप गांव में रहते है तो आप ये जरूर जानते हैं की हर गांव में एक से दो आटा चक्की की दुकान होता है,क्युकी गांव में ज्यादातर लोग अपनी जरूरतों के लिए खुद अनाज उगाते हैं। इस बिजनेस में मुनाफा धीरे-धीरे बढ़ता है,लेकिन यह लगातार आय का स्रोत बना रहता है।अगर आप चाहे तो आप गांव में इस काम को भी शुरू कर सकते है,लेकिन यदि आपके गांव में पहले से ही कोई चक्की मौजूद है और वो लोगो को अच्छी सर्विस दे रहे है तो ये बिजनेस Flour Mill Business In Village आपके लिए घाटे का सौदा भी हो सकता है।

किराने की दुकान Grocery Store

किसी भी समुदाय में किराने की दुकान Grocery Store की आवश्यकता होती है,और यह ग्रामीण क्षेत्र में भी एक बड़ा अच्छा बिजनेस ऑप्शन हो सकता है। आप भोजन,कॉस्मेटिक और घरेलू उपयोग वाली आवश्यक वस्तुएं बेचकर छोटी शुरुआत कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा,आप अधिक उत्पादों को शामिल करने के लिए अपनी इन्वेंट्री का विस्तार कर सकते हैं। आपको बस अपना स्टोर चलाने के लिए जगह और चीजें खरीदने के लिए शुरुआती निवेश की जरूरत है,और आप अपना Grocery Store बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

ग्राम बैंकिंग सेवा Village Banking Service

गांवों में बैंकिंग Village Banking Service सुविधाओं की कमी होती है,और बहुत सारे लोगों को इन कामों के लिए काफी दूर जाना पड़ता है, जिससे ग्रामीण लोगों को सरकारी योजनाओं और अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता।अगर आप अपने ग्रामीण इलाके में जनसेवा केंद्र ( Village Banking Service ) खोलने का बिजनेस शुरू करते है तो लोगों को खोलकर बैंकिंग,सरकारी योजना,और अन्य सेवाएं दे सकते है।

देखा जाए तो जनसेवा केंद्र ( Village Banking Service ) ग्रामीण इलाके में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस और अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस है। कौन कर सकता है इस बिजनेस को जो लोग तकनीकी रूप से समझदार हैं और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी रखते हैं,वे इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं,खर्च और आवश्यक सामान आपको एक कंप्यूटर,इंटरनेट कनेक्शन,और सरकारी सेवाओं की जानकारी की जरूरत होगी। शुरुआती खर्च 10,000 से 30,000 के बीच हो सकता है,जिसमें उपकरण और सॉफ्टवेयर की व्यवस्था करनी होगी।

सब्जी की खेती का बिजनेस Vegetable Farming Business

सब्जी की खेती ( Vegetable Farming Business ) का बिजनेस वही करे जिसके घर में ज्यादा लोग रहे और ज्यादा जमीन रहे तथा सब मिल जुल कर काम कर सके । सब्जी का बिजनेस गांव में करने लायक बिज़नेस है इस बिजनेस में आपको कभी नुकसान नहीं होगा अगर आप मेहनती हैं तो इस बिजनेस में आप कभी 1000 कमाएंगे तो कभी 10000 भी कमा सकते हैं वो आपके मेहनत पर निर्भर करता है।

आपको एक सीजन में कम से कम 3 सब्जियों की खेती करनी हैं जैसे ( नेनुआ, भिंडी, बोड़ा) आपने बो दिया फिर जब वो फलने लग जाए तो उसके खत्म होने से पहले आपको 3 सब्जियां उगा कर तैयार कर देनी है जिससे आपको हमेशा सब्जियां ( Vegetable ) मिलती रहेंगी और आपको कभी पैसे की कमी नही होगी.

 डी.जे.साउंड सर्विस का बिज़नस Best Village Business in Hindi

गाँव में रहकर पार्ट टाइम बिज़नस करने के लिए डी.जे.साउंड सर्विस का बिज़नस बहुत ही अच्छा बिज़नस है.गाँव में होने वाले शादी, ब्याह, रामायण जैसे छोटे-छोटे कार्यक्रम में साउंड सिस्टम की जरुरत पड़ती ही रहती है.ऐसे में आप इस Dj Sound का बिज़नस को करके अच्छी कमाई कर सकते है.इस बिज़नस की शुरुवाती लागत 50 हजार से 1 लाख तक होती है.यह एक अच्छा पैसा कमाने वाला बिज़नस है.

अतः इसमें एक बार इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत पड़ती है.साउंड सर्विस ( DJ Sound ) के बिज़नस को आप अपने नौकरी तथा बिज़नस के साथ पार्ट टाइम के रूप में असानी से कर सकते है.इस बिज़नस के लिए आपको दुकान की जरुरत नहीं है इसे आप अपने घर से असानी से कर सकते है.इस बिज़नस से आप हर महीने 50 से 80 हजार रूपये असानी से कमा सकते है.

घर बैठे शुरू होने वाले बिजनेस  Home Business Ideas

  1. LIC एजेंट
  2. ऑनलाइन कार्य
  3. पंचर दुकान
  4. किराना शॉप
  5. आटा चक्की
  6. youtube चैनल
  7. ब्लॉग्गिंग
  8. बाइक सर्विसिंग
  9. वेल्डिंग दुकान
  10. नास्ता

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस Village Business in Hindi

  1. गांव में दूध बेचने का बिजनेस
  2. आनाज खरीदी बिक्री का बिजनेस
  3. ईट बनाने का बिजनेस
  4. गांव में सिलाई सेंटर खोले
  5. गांव में बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस
  6. गांव में कार्ड प्रिटिंग का बिजनेस
  7. गांव में बढ़ई का बिजनेस
  8. गांव में इ मित्र शॉप खोले
  9. गांव में केले की खेती का बिजनेस
  10. गांव में बांस की खेती का बिजनेस
  11. मकान बनाने का बिजनेस
  12. गांव में फोटोकॉपी और स्टेशनरी की दुकान खोले
  13. गांव में ऑनलाइन बिजनेस करें
  14. गांव में इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दुकान खोले
  15. गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोले
  16. गांव में पानी पूरी और चाट का स्टाल खोले
  17. गांव में केक बनाने का बिजनेस
  18. फोटोग्राफी का बिजनेस करें
  19. दोने पत्तल बनाने का बिजनेस
  20. पैसे ट्रांसफर का बिजनेस
  21. खिलौने का दुकान खोल सकते है
  22. टायर पंचर बनाने का बिजनेस
  23. सिलाई का बिजनेस
  24. सब्जी की खेती
  25. फलो का बिजनेस

कम लागत में शुरू करे ये बिजनेस अपने गाँव में 

  1. बाइक सर्विसिंग का बिजनेस
  2. वेबसाइट या ब्लॉग
  3. टेलर
  4. जूस सेंटर
  5. सब्जी
  6. किराना
  7. फैंसी
  8. कपड़ा का दुकान
  9. वेल्डिंग
  10. टेंट हाउस
  11. फोटो फ्रेमिंग
  12. फोटोकॉपी
  13. डेयरी शॉप
  14. आइस क्रीम शॉप
  15. ईट गिट्टी सप्लायर

तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको  गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आपको पसंद आया होगा.यदि आप लोगो को यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरुर कीजिये ताकि उजन लोगो को भी गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सके.इसलिए प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.khandwacity.com पर हमेसा बने रहे ताकि आप लोगो को सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजनाओ की जानकारी एवं बिजनेस से सम्बंधित जानकारी सबसे पहले मिलती रहे.

FAQ