in

खंडवा (Khandwa) पंधाना रोड पर फिर ट्रक ने रौंदा बुजुर्ग दंपत्ति को ।

खंडवा (khandwa) पंधाना रोड पर स्थित धर्म कांटे के पास आज एक ट्राले की चपेट में बुजुर्ग दंपत्ति आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर अवस्था में बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया अभी अभी सूचना मिली है कि उनकी हालत बेहद गंभीर है कुल मिलाकर लगातार बड़े वाहनों की चपेट में खंडवा में छोटे वाहन आ रहे हैं ट्रैफिक का दबाव खंडवा में इतना ज्यादा है कि इस तरह की दुर्घटना प्रतिदिन हो रही है दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी तत्काल बुजुर्ग महिला उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन बुजुर्ग जो पुरुष थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई आसपास लोगों में काफी गुस्सा देखा गया लोगों का यह कहना था कि कब तक खंडवा के लोग इस तरीके से अपनी जान देते रहेंगे खंडवा को इस समय रिंग रोड बायपास की बेहद जरूरत है खंडवा के जनप्रतिनिधि है वह प्रयास कर रहे हैं और उनका प्रयास सफल नहीं होता दिखाई दे रहा है अभी हाल फिलहाल में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा व कलेक्टर ने  साथ लेकर खंडवा के विभिन्न मार्ग दिखाकर आए थे कि जब तक रिंग रोड बायपास नहीं बनता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ।
  लेकिन अभी तक उस पर कुछ खास काम नहीं हो पाया।

read also- 

हरसूद के ठेले वालों ने सौंपा ज्ञापन ,ठेला लगाए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की

52 बोरी सरकारी अनाज (grain) की हेराफेरी करते सेल्समैन को ग्रामीणों ने पकड़ा।

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

52 बोरी सरकारी अनाज (grain) की हेराफेरी करते सेल्समैन को ग्रामीणों ने पकड़ा।

गणपति महाराज को उत्साह के साथ घर से ही विसर्जित किया।