खंडवा (Khandwa) :- तीन दादाओं की नगरी में एक ओर जहां खाटू श्याम बाबा का विशाल मंदिर बनने जा रहा है वहीं एक भारतीय आत्मा जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई कलम के माध्यम से लड़ी, ऐसे महापुरूष माखनदादा की प्रतिमा का भी अनावरण कर्मवीर एस्टेटस में हुआ है।
खंडवा शहर के आनंद नगर क्षेत्र आईटीआई कालेज के पीछे भगवान खाटू श्याम जी के विशाल मंदिर का भूमिपूजन और एक भारतीय आत्मा के नाम से प्रसिद्ध दादा माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण आज 26 जून रविवार को हुआ इस कार्यक्रम में मंदिर का भूमिपूजन और दादा की प्रतिमा का अनावरण संत प.पूज्य रामेश्वर दयाल छोटे सरकार और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के हाथों दोपहर 12 बजे हुआ।
आयोजित कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, मंत्री विजय शाह, विधायक देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे, नारायण पटेल, जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, नरेद्र सिंह तोमर सहित खंडवा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।