in

52 बोरी सरकारी अनाज (grain) की हेराफेरी करते सेल्समैन को ग्रामीणों ने पकड़ा।

जहां एक और केंद्र सरकार गरीबों को निशुल्क अनाज (grain) वितरण कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम जामन्या के सेल्समैन कैलाश यादव द्वारा गरीबों के अनाज को कालाबाजारी कर व्यापारियों को बेचा जा रहा है ऐसे आरोप ग्रामीणों ने लगाए हैं ।
सुरक्षा समिति जामन्या की उपभोक्ता दुकान से 52 कट्टे गेहूं हेराफेरी करते धनगांव पुलिस ने जप्त किया है थाना विधानसभा क्षेत्र के थाने के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जामनिया कि उपभोक्ता राशन दुकान से यादव द्वारा 52 कट्टे गेहूं पिकअप में भरवा कर खंडवा की ओर ले जाए जा रहे थे भनक लगते ही गांव वालों ने मोटरसाइकिल से पीछा किया और अनाज को व्यापारी के गोडाउन में बिकने जाने से रोक लिया ग्रामीणों द्वारा गेहूं से भरे वाहनों का पीछा करता देख वाहन चालक ने सभी गेहूं के कट्टों को रास्तों में गिरा कर फरार हो गया

वाहन चालक एवं सेल्समैन कैलाश यादव के गायब होने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी धनगांव थाना प्रभारी डीएसपी चौधरी ने मौके पर पहुंचकर गेहूं के कट्टों को थाना गांव जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है गौरतलब है कि वन सुरक्षा समिति द्वारा सेल्समैन को अनाज वितरण का जिम्मा दिया गया है, मामले सामने आने पर खाद्य विभाग उस पर कार्रवाई कर सकता है ऐसी जानकारी मिल रही है।

read also –

Khandwa किसानों ने सोपा खराब हुई सोयाबीन फसलों के सर्वे कराने का ज्ञापन

हरसूद के ठेले वालों ने सौंपा ज्ञापन ,ठेला लगाए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khandwa – पदम नगर थाने के नवनिर्मित कक्ष का एसपी विवेक सिंह ने किया शुभारंभ

खंडवा (Khandwa) पंधाना रोड पर फिर ट्रक ने रौंदा बुजुर्ग दंपत्ति को ।